प्रदेश

अग्रवाल समाज द्वारा शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया, गरबा का हुआ आयोजन

महावीर अग्रवाल 
मंदसौर १७ अक्टूबर ;अभी तक ;   अग्रवाल समाज देशी पंचायत मंदसौर के द्वारा कल बुधवार की रात्रि को शरद पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के मनाया गया। इस अवसर पर पारम्परिक गरबा नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक युवक, युवतियों एवं विवाहित महिला पुरूषों ने सहभागिता की। अग्रवाल समाज के द्वारा इस मौके पर गरबा की विभिन्न प्रतियोगिताये भी हुई जिसमें निर्णायक के द्वारा श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वालों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। विभिन्न आयु वर्ग में हुई इस प्रतियोगिता के समाजजनों के द्वारा काफी सराहा गया। रात्रि में समाज की परम्परानुसार खीर की प्रसादी का वितरण भी किया गया। इसके पूर्व महाराजा अग्रसेनजी महाराजा की तस्वीर की महाआरती भी हुई जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुये।
                                       इसके पूर्व अग्रवाल समाज देशी पंचायत के द्वारा 10वीं व 12वीं में श्रेष्ठ अंक लाने वाले व उच्च शिक्षा में उपाधि प्राप्त कर नगर का नाम गौरवान्वित करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान श्रीमती अलका अग्रवाल एवं रामेश्वर गर्ग परिवार (जगन्नाथ ट्रेडिंग कम्पनी) की ओर से किया गया। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रूप में विमल कुंजीलाल अग्रवाल, डॉ. यश राजकुमार मित्तल, हार्दिक सनद गर्ग, सुबोध महेश सिंहल सीए, आदित्य सनद कागला, सोम्य नरेन्द्र गर्ग, यश योगेश गर्ग, मोहित प्रवीण अग्रवाल, शिक्षा विद श्रीमती अलका अग्रवाल भी मंचासीन थे।
इन सभी अतिथियों का स्वागत समाज अध्यक्ष आशीष गुप्ता, समाज के महासचिव ओम अग्रवाल सर, महामंत्री हेमन्त अग्रवाल, महिला मण्डल अध्यक्ष शशि अग्रवाल, महासचिव रानी सिंहल, श्वेता अग्रवाल, गर्ल्स क्लब अध्यक्ष आर्शी संजय गोयल, महासचिव खुशी गोयल, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष गौरव मित्तल आदि ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार महावीर प्रकाश अग्रवाल, शिक्षाविद प्रो. अशोक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल पत्रकार,  उपाध्यक्ष यश मित्तल, यश गर्ग, रोहित अग्रवाल सचिव अंशुल अग्रवाल, सहसचिव तरूण अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव सुनील मित्तल, खेल सचिव विनय गुप्ता, प्रवक्ता आयुष अग्रवाल, मोहित गर्ग, परामर्शदाता गौरव अग्रवाल, हार्दिक गर्ग, ऋषि मित्तल, सोम्य गर्ग, अंकुर गुप्ता, दीपक कागला, विनोद कागला, सुभाष गर्ग, प्रीतेश गर्ग, किरणमल गर्ग आरके, नरेन्द्र गर्ग, गोविन्द अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल आरके, अरविन्द कागला, अशोक जिंदल, अनिल सिंहल, अंकित गर्ग, राजेश मित्तल, संतोष गोयल, हेमन्त अग्रवाल, गोविन्द मामाजी, जगदीश गर्ग, विमल अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, जम्बु अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल कयामपुर, राधेश्याम अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, ब्रज कबाड़ी, राजेन्द्र मित्तल, ललित अग्रवाल बैंक, पूर्व अध्यक्ष अनिल गुप्ता, नंदकिशोर अग्रवाल हक्कु भाई, राजमल गर्ग अंकित, योगेश गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, ब्रज अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, शेखर मित्तल, आदिश गर्ग, सुभाष गुप्ता, अनिल अग्रवाल, पंकज मित्तल, ओम मित्तल, अशोक कबाड़ी, दिलीप अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, भारती अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
समाज अध्यक्ष श्री आशीष गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अग्रवाल समाज शरद पूर्णिमा महोत्सव मना रहा है। समाज आज प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान कर रहा है। उनका सम्मान करने के लिये हमने समाज के ही डॉक्टर, सीए व प्रतिष्ठित युवा व्यवसासियों को आमंत्रित किया है। इस वर्ष समाज अग्रकोष के गठन हेतु प्रयासरत है यह अग्र कोष समाज में जरूरतमंद व्यक्तियों को बहुत ही कम ब्याज पर धनराशि देगा ताकि वे व्यापार व्यवसाय कर अपने परिवार को आगे बड़ा सके। अग्र कोष की जिम्मेदारी गोविन्द अग्रवाल मामाजी व ओम अग्रवाल सर जिन्हें बैंकिंग क्षेत्र का काफी अनुभव है उन्हें दी जा रही है समाज का कोई भी व्यक्ति इस कोष से राशि ले सकता है।
इस अवसर पर कई वर्षों तक बिरला कम्पनी में सेवा देने वाले प्रदीप गुप्ता को मंदसौर अग्रवाल समाज में सदस्यता प्रदान की गई। समाज अध्यक्ष श्री आशीष गुप्ता ने उनका दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत कियां कार्यक्रम का संचालन हेमन्त अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर सुबोध सिंहल सीए व रिद्धीका मयंक मित्तल का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। विशाल गोयल आरआरबी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी गई।
निर्णायक मण्डल का भी हुआ स्वागत सम्मान– प्रतिभा सम्मान समारोह के पूर्व गरबा के आयोजन के लिये समाज के द्वारा निर्णायक के रूप में आमंत्रित किये गये निर्णायक जितेन्द्र यादव (कोरियाग्राफर) व सुश्री मिताली भावसार का समाज अध्यक्ष आशीष गुप्ता, समाज के संरक्षक विमल अग्रवाल, राजेश मित्तल आशीर्वाद, निखिल सिंघानिया, ऋषि मित्तल, अंकुर गुप्ता आदि के द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। निर्णायक मण्डल के द्वारा इस अवसर पर विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित गरबा नृत्य की प्रस्तुति देने वाले का चयन कर उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button