प्रदेश

उप निरीक्षक भानू प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय पत्रकार से की मारपीट अंगुली टूटी, जिला अस्पताल में भर्ती

दीपक शर्मा

पन्ना १७ अक्टूबर ;अभी तक ;  जिले के शाहनगर थाना अन्तर्गत ग्राम टिकरिया में क्षेत्रीय पत्रकार पेप्टीक टाईम्स के संवाददाता सतीश विश्वकर्मा के साथ बृजपुर मे पदस्थ थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह नें सरेआम सड़क पर मारपीट की है, तथा उसका मोबाईल भी छीन कर ले गयें, मारपीट में श्री विश्वकर्मा की अंगुली टूट गई है, जिससे वह अस्पताल मे भर्ती है, .

बताया जाता है कि भानू प्रताप सिंह टिकरिया में कार्यवाही करने के लिए गये थें। उसी दौरान पत्रकार विश्वकर्मा नें समाचार कवरेज करने के उद्देश्य से मोबाईल से वीडियों बनाने का प्रयास किया था। जिसको लेकर भानू प्रताप नाराज हो गये और उन्होने आपा खोते हुए मारपीट की। इनके द्वारा पूर्व में भी जिला अस्पताल में भी कुछ संवाददाताओं के खिलाफ अभद्र व्यवहार किया थ। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई थी तथा मामले की जांच एसडीओपी द्वारा की जा रही है। उनके द्वारा यह दूसरा कारनामा कर दिया गया है। लगातार कारनामा करने के बावजूद कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे पुलिस विभाग की छवि लगातार धूमिल हो रही है तथा प्रदेश सरकार के उपर भी प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहें है।

Related Articles

Back to top button