प्रदेश
पुलिस व खाद्य आपूर्ति अधिकारियों की मण्डलेश्वर में छापामार कार्यवाही, 08 प्रतिष्ठानों से जब्त किए 11 गैस सिलेंडर
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 25 अक्टूबर ;अभी तक ; खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग रोकने के लिए सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 25 अक्टूबर को मण्डलेश्वर, बड़वाह रोड़ एवं श्रीनगर मण्डलेश्वर में छापामार कार्यवाही कर 08 होटल एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से 11 गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 24 हजार 200 रुपये हैं।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री बीएस जमरे ने बताया कि 25 अक्टूबर को मण्डलेश्वर, श्रीनगर एवं बड़वाड़ रोड़ पर स्थिति मेसर्स भेरूनाथ नास्ता सेन्टर मण्डलेश्वर, मेसर्स माँ भगवती ढाबा श्रीनगर मण्डलेश्वर एवं गुड्डु टी कार्नर मण्डलेश्वर से 02-02 गैस सिलेंडर तथा मॉ नर्मदा चाट सेन्टर मण्डलेश्वरर्, अन्नपूर्णा दुघ डेयरी मण्डलेश्वर, उपसरपंच की चाय मण्डलेश्वर, मेसर्स विजय टी स्टाल मण्डलेश्वर एवं महादेव भोले भंडारी चायनीज मण्डलेश्वर से 01-01 गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं।
घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग करने वाले इन प्रतिष्ठानों के संचालकों के विरूद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम अधिनियम एवं अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस कार्यवाही में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह चौहान, पुलिस विभाग के सहायक उपनिरीक्षक श्री कैलाश पाटीदार, आरक्षक श्री शिवकुमार जामले उपस्थित थे।