प्रदेश

झिरन्या में जल उत्सव का हुआ भव्य आयोजन

आशुतोष पुरोहित
 खरगोन  6 नवम्बर ;अभी तक ;  आकांक्षी विकासखंड झिरन्या में 06 नवम्बर को जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भव्य जल उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इसमें स्थानीय समुदाय के सदस्यों के साथ जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी भी शामिल थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को जल प्रबंधन के स्थायी उपायों में सक्रिय रूप से संलग्न करना था। जल उत्सव ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों को संरक्षित रखना है।
जनप्रतिनिधियों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह द्वारा पानी से भरे मटकों पर पवित्र धागा बांधकर जल संरक्षण के प्रति एकजुटता और प्रतिबद्धता का प्रतीकात्मक संदेश दिया गया। इस अवसर पर जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर आधारित गतिविधियों की योजना विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई। सभी उपस्थित लोगों ने जल संसाधनों को संरक्षित करने की शपथ ली। प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने जल संरक्षण के महत्व पर बल देते हुए प्रेरणादायक बातें साझा की।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता नार्वे, उपाध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बाबू सिंह परिहार, पूर्व विधायक श्री धुलसिंह डावर, जिला पंचायत सदस्य श्री निंदर सिंह बडोले, जनपद पंचायत के सीईओ श्री महेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button