धरमसागर तालाब मे तीन दिन बाद मिली शिवम की लास
दीपक शर्मा
पन्ना ६ नवंबर ;अभी तक ; घर से अचानक गायब हुए शिवम चित्रकार पिता कमलकिशोर चित्रकार का तीन दिन बाद धरमसागर के बाबा घाट मे शव तैरते हुए पाया गया। जिसकी सूचना लोगो द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पंहुची तथा तत्कला शव को बाहर निकाला गया। एवं पंचनामा बनाकर शव पीएम के लिए शव विच्छेनद केन्द्र भेजा गया।
गौरतलब है कि विगत चार नवम्बर को शिवम चित्रकार घर से गायब हो गया था तथा उसकी चप्पलें धरमसागर तालाब के घाट पर पाई गई थी, जिसके आधार पर पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा गोताखोरो के माध्यम से ढूडनें का भरषक प्रयास किया। लेकिन उस दिन कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन भी पुलिस वन विभाग एवं घर के परिजनों द्वारा धरम सागर तालाब के आस पास तथा जंगल के अन्दर अनेक स्थानों पर ढूडनें का प्रयास किया गया। लेकिन कोई पता नहीं चला। छह अक्टूबर को धरमसागर तालाब के बाबा घाट मे म्रतक का शव तैरता हुआ पाया गया। जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी गई।
ज्ञात हो कि शिवम अपने माता पिता की एकलोता पुत्र था, जो दिल्ली मे रहकर पढाई कर रहा था, लेकिन कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था तथा अनेक प्रकार की उल्टी सीधी बात करता था। एक दिन छत के उपर से भी कूंद गया था, फिलहाल शिवम परिवार को रोता बिलखता छोड़कर चला गया। म्रतक के पिता कमल किशोर वन विभाग में डिप्टी रेन्जर के पद पर पदस्थ है। उक्त घटना से मोहल्ले के लोगो मे शोक का माहोल कायम है।