सर्पदंश से यूवक की मौत
दीपक शर्मा
पन्ना ६ नवंबर ;अभी तक ; आदिवासी बहुल्य क्षेत्र कल्दा में आये दिन सर्पदश की घटनाए प्रकाश मे आ रही है। क्षेत्र में स्वास्थ केन्द्र है लेकिन डॉक्टर तथा स्वास्थ की सुविधाए नहीं है, जिससे पीड़ितों को समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है।
नवपदस्थ मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के त्रिपाठी द्वारा लगातार स्वास्थ सुविधाए दुरस्थ करने की दिशा में प्रयास किये जा रहें है। लेकिन निचलें स्तर के कर्मचारी लापरवाह बनें हुए है, कल्दा सहित दूरस्थ अंचलों मे पदस्थ स्वास्थ कर्मचारी स्वास्थ केन्द्रों मे न रह कर तहसील स्तर शाहनगर तथा पवई सें कभी कभार आना जाना करतें है। अभी फिलहाल कल्दा में एक चिकित्सक की पदस्थापना की गई है, गत दिवस गुरूजी ग्राम निवासी सुजान सिंह आदिवासी उम्र 32 साल को रात्रि के समय सर्प नें काट लिया था, जिसें परिजनों द्वारा स्वास्थ केन्द्र लाया गया, लेकिन स्वास्थ केन्द्र में चिकित्सक न होने के कारण ईलाज नहीं मिल पा रहा। तत्पश्चात् एम्बूलेंस के लिए फोन लगाया गया लेकिन एम्बूलेंस भी नहीं मिली, किराये के वाहन से कटनी ले जाया गया, जिसकी रास्तें में ही मौत हो गई। क्योकि काफी समय व्यतीत हो गया था। तत्पश्चात् उसें वापिस लाया गया, लेकिन चिकित्सक न होने के कारण पीएम भी कल्दा में नहीं हुआ, पोस्ट मार्टम के लिए सलेहा ले जाया गया। जहां पर बड़ी मुश्किल से पीएम कराकर शव परिजनों को सौपा गया।