प्रदेश

आमने सामने टकराई दो बाइक,तीन की मौत, दो गंभीर घायल

देवेश शर्मा
मुरैना 17 नवम्बर ;अभी तक ;   मुरैना जिला मुख्यालय से 60किमी दूर नेशनल हाईवे 552 स्थित सबलगढ़ तहसील के पीपलवाड़ी चौकी पर शनिवार शाम 6:00 बजे दो  बाईकों की भिडंत में की  तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर घायल है। घायलों को सिविल अस्पताल सबलगढ़ से मुरैना जिला अस्पताल रेफर  किया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।दो बाईकों पर सवार पांच लोगों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा था।।दुर्घटना शनिवार शाम 6:00 बजे पीपल वाली चौकी के पास भजनलाल कुशवाहा के मकान के सामने हाईवे एमएस रोड पर हुई ।
                                       पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार में दो बाईकों पर पांच लोग़ सवार थे। बाइके  आमने-सामने आने पर आपस में टकरा गई और बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े । हादसे में बाइक सवार  बिशु,65 निवासी रतनपुर और सचिन ,22 निवासी नोरावली के मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एंबुलेंस 108 की पायलट गोविंद यादव ने बताया कि वे मृतकों व घायलों को सिविल अस्पताल ले गए,जहां इलाज के  दौरान संतोष, 28 निवासी कुटघन  की मौत हो गई । उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गंभीर घायल  नरोत्तम जाटव, 40 निवासी रतनपुर व अंकित जाटव ,22 निवासी गुर्ज नुरावली को जिला अस्पताल रेफर कर किया जिसे मुरैना जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है , जिनकी वहां हालत गंभीर बनी हुई है

Related Articles

Back to top button