प्रदेश
मंदसौर जिले में स्पा सेंटर एव मसाज पार्लर की आड़ मे हो रहा है दैह व्यापार
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ नवंबर ;अभी तक ; हिन्दू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक जयवर्धन गुप्ता लाला एडवोकेट ने बताया कि वर्तमान में मंदसौर जिले में कई स्पा सेंटर एव मसाज पार्लर संचालित हो रहे है। जहाँ पर अधिकांश स्पा सेंटर एव मसाज पार्लर में अवैध रूप से दैह व्यापार भी जोरो से चल रहा है एव कई अवैध गतिविधियो का संचालन खुल्लम खुला किया जा रहा है।
यह कृत्य समाज को नेतिक अधमता कि और ले जा रहा है एव युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधकारमय बना रहा है। जिले में संचालित स्पा सेंटर एव मसाज पार्लर कि जॉच कि जाना अत्यंत आवश्यक है। जिला प्रशासन से मांग कि जाती है जांच कर तत्काल कार्यवाही कि जावे एव अवैध कृत्यो में शामिल मसाज पार्लर को बंद किया जावे एव संचालको के विरूद्ध कार्यवाही कि जावे।