श्रमदान कर मनाई रानी लक्ष्मीबाई व स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ नवंबर ;अभी तक ; भारतीय इतिहास की प्रख्यात वीरांगनाओं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और भारत रत्न स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस के युवा समूह ने प्रातःकाल श्रमदान कर दिवस प्रारंभ किया। जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांतिलाल राठौर एडवोकेट के साथ अमित छाबड़ा, वीरेश्वर राठौर, ऋषि कुमार जैन, मनीष अहिरवार, बंटी डगवार, चेतन राठौर, सतीश आदि ने प्रातः सात बजे से गुराड़िया नाके पर स्थित गांधीस्मृति स्वतंत्रता वाटिका में लगातार तीन घण्टे का श्रमदान गांधी अनुयायी राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया।
वाटिका में स्थित शहीद स्मृति स्थल के चारों ओर से अवांछित झाड़ियों और बिखरी पड़ी गंदगी को भलीभांति साफ़ कर कुयें तक के पहुंच मार्ग को भी निर्बाध किया गया। श्रमदानियों ने रानी लक्ष्मीबाई तथा श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्रों पर पुष्पहार चढ़ा कर उन्हें आदरांजलि भी अर्पित की। स्वतंत्रता वाटिका में भविष्य में भी लगातार इसी प्रकार श्रमदान कर उसे मंदसौर नगर के लिए एक गरिमामय तथा आकर्षक स्थल के रूप में विकसित करने का संकल्प भी लिया गया।