प्रदेश
सड़क जो तीन माह में उखड़ने लगी
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ नवंबर ;अभी तक ; मल्हारगढ़ में बिना भूकंप के डामर सड़क उखड़ी 2 घंटे भी नहीं टिक सकी सड़क क्या ऐसे करेगी नगर परिषद नगर का विकास। मल्हारगढ़ में बिना भूकंप के डामर सड़क उखड़ी 2 घंटे भी नहीं टिक सकी सड़क क्या ऐसे करेगी नगर परिषद नगर का विकास पूरी घटना बस स्टैंड से देवरा चौक डामर सड़क जो पिछले 3 माह पूर्व बनाई गई थी जो 3 माह में उखड़ने लग गई थी उसी के ऊपर आज शाम 5:00 बजे से मलहम पट्टी का काम शुरू हुआ लेकिन मात्र 2 घंटे में सड़क उखड़ चुकी है न इसमें डामर का पता न बनाने से पूर्व धूल और सफाई का ध्यान रखा गया।
सूत्र बताते है ऐसे ही पूरे नगर में करोड़ों रुपए की सड़के बनाई गई है जो अपना हाल खुद बया कर रही है नगर परिषद के सीएमओ हो या इंजीनियर या नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि के प्रतिनिधि सब निर्माण कार्य ऐसे करवा रहे जैसे पूरे मध्यप्रदेश में भी कभी नहीं हुए बिना मापदंड के नगर में सड़के उखाड़ कर घटिया सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
नगर की जनता भी अब सार्वजनिक रूप से ऐसे निर्माण कार्यों की आलोचना करने लगी। जहां मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय जगदीश जी देवड़ा नगर को करोड़ों रुपए के सौगाते दे रहे हैं ऐसे में करोड़ों रुपए को ठिकाने लगाने में नगर परिषद लगी हुई है कैसे पैसा बचाया जाए ऐसा ध्यान रखा जा रहा है। नगर में जहां नालों,नालियों की आवश्यकता है वहां नालियां,नालों का ना बनाना ,बिना बस्ती के वहा बनाना जहां पर मकान तक नहीं बने सोचने का विषय है।
प्रशासन अगर नगर परिषद द्वारा बनाई गई सभी सड़कों का दूसरे इंजीनियर से मूल्यांकन करवाएं तो भारी कमियां इसमें देखने को मिलेगी जिसमें शासन की राशि का भरपूर दुरुपयोग किया गया। आखिर क्या मजबूरी है जिला प्रशासन की कि ऐसे निर्माण कार्यों पर जिनकी पूर्व में भी शिकायतें हो चुकी है पर कोई कार्रवाई न करना।