आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लाए जा रहे बुजुर्गों की पिकअप पलटी, एक मृत दो दर्ज़न लोग घायल
आनंद ताम्रकार
बालाघाट २० नवंबर ;अभी तक ; जनपद पंचायत परसवाड़ा के कुमदेही के ग्राम पंचायत मे 70 साल से अधिक उम्र के महिला पुरुषों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लाया जा रहा था उन बुजुर्गों का आधार कार्ड अपडेट करने के लिए पिकअप में बैठल कर उन्हें लाया जा रहा था जिसमें बताया गया कि 20 से 25 महिला पुरुष सावर थे तेज रफ्तार उक्त पिकअप कुमाहदेही और सारेखा के बीच में पलट गया जिसके कारण उसमें बैठे सभी बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए उनमें से एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल होने के कारण जिला अस्पताल बालाघाट ले जा रहा था उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बैहर के अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है और इलाज चालू है। सूचना मिलने पर जनपद अध्यक्ष अस्पताल पहुंचे और इलाज के बारे में जानकारी ली। जानकारी मिली है कि पंचायत सचिव युवराज पटले के द्वारा पिकअप में बैठल कर लाया जा रहा था पिकअप ठसाठस भरी हुई थी घटना सुबह 11:00 की बताई जा रही है