प्रदेश

राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग में मृदुल पोरवाल ने दिखाया अपना कौशल

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २० नवंबर ;अभी तक ;  इंदौर में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता राइफल शूटींग (अंडर-17 वर्ष) में मंदसौर के मृदुल बालकृष्ण पोरवाल ने ओपन साईट एअर राइफल शूटिंग में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। चार सीरिज में हुई इस प्रतियोगिता में मृदुल ने उज्जैन संभाग की ओर से खेलते हुए पांचवा स्थान प्राप्त किया।
                                      विगत दिनों उज्जैन में आयोजित हुई संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मृदुल पोरवाल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ था। मृदुल इसके पूर्व भी राज्य स्तरीय अंडर-14 राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग ले चुके है। उन्होंने वर्तमान में जिला स्तर एवं संभाग स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मृदुल डेक्सटर किड्स स्कूल के कक्षा 10 वीं के छात्र है तथा नियुद्ध गुरुकुल से शूटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। मृदुल की इस उपलब्धि पर स्नेहीजनों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button