फर्जी रेप के मामले से दुखी शिक्षक ने की थी आत्महत्या
रवीन्द्र व्यास
छतरपुर 20 नवंबर ;अभी तक ; यहाँ से ५५ किमी दूर राजनगर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर में कुछ दिन पूर्व एक शिक्षक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी | उसके द्वारा चोदे गए सोसाइड नोट से जब वास्तविकता सामने आई तो पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है |
शासकीय शिक्षक अजुर्न सिंह के सम्बन्ध में बताया गया है कि , खजुराहो में वह सपरिवार रहता था | विक्रमपुर में वह और उसकी पत्नी माध्यमिक शाळा में शिक्षक के रूप में पदस्थ थे | उसका पुत्र और पुत्री भी शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं | सूत्र बताते हैं कि आत्म ह्त्या के पहले वह अपनी व्यथा लेकर एस पी के पास भी गया था | पर उसकी बात की सुनवाई की जरुरत नहीं समझी गई | हनि ट्रेप के शिकार हुए इस शिक्षक से महिला ने 5 लाख की वसूली भी कर ली थी और ३० लाख की मांग की जा रही थी | इसी क्रम में आरोपी महिला ने शिक्षक सहित दो पर गेंग रेप का मामला दर्ज कराया था | ,मामला दर्ज होने के बाद शिक्षक ने विक्रमपुर स्कूल के पास कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी | , सुसाइड नोट मे मृतक शिक्षक ने महिला और एक अन्य पर ब्लैकमेल करने का खुलासा किया था |
इस मामले में छतरपुर एस पी अगम जैन ने बताया कि राजनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की थी , उस आधार पर ,अन्य जो भी एविडेंस मिले थे उस आधार पर एक महिला और एक पुरुष के विरुद्ध ब्लैकमेलिंग और ३०६ के तहत ऍफ़ आई आर पंजीबद्ध की गई है तथा दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है |