हारानी लक्ष्मी वाई जयंती पर यातायात विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को दी जानकारी
दीपक शर्मा
पन्ना २० नवंबर ;अभी तक ; वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती के अवसर पर यातायात विभाग द्वारा स्थानीय टाउन हाल में यातायात नियमों के पालन के संबंध में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को जानकारी देकर नियम पालन करनें की अपील की गई।
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। इस दौरान यातायात प्रभारी नीलम लक्षकार नें उपस्थित अतिथियों तथा छात्र छात्राओं को बताया कि वर्तमान समय मे सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाए हो रही है, जिसका मुख्य कारण वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, यदि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करेगें, तजो दुर्घटनाए निश्चित रूप से कम होगी, तथा वाहन चालक एवं उसमें बैठने वाले सभी लोग सुरक्षित रहेगें।
उक्त कार्यक्रम को उपस्थित विधायक पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह नें भी संबोंधित किया तथा कहा कि हम सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहीए। जिससे दुर्घटनाए से बचा जा सकें। वाहनों को तेज गति से नहीं चलाना चाहीए, क्योकि कुछ ही समय बचाने के चक्कर में बड़ी दुर्घटनाए हो जाती है। जिसकी भारपाई जिन्दगीं भर नही हो पाती है। इस दौरान अनेक जनप्रतिनिधि, यातायात विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा विभिन्न विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहें।