प्रदेश

11 से 15 दिसम्बर तक आराधना भवन जैन श्रीसंघ द्वारा श्री नमन कुमार कोचर की जैन भागवती दीक्षा का आयेाजन होगा

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २२ नवंबर ;अभी तक ;   आराधना भवन जैन श्री संघ नईआबादी अध्यक्ष दिलीप रांका ने बताया कि आराधना भवन जैन श्रीसंघ को श्री नमन कुमार पियुष भाई कोचर जो कि मलकापुर महाराष्ट्र के निवासी है उनकी जैन भागवती दीक्षा करने का सौभाग्य आचार्य श्री जिनसुंदर सूरिश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री धर्मबोधी सूरिश्वरजी म.सा. एवं जैन संत श्री योगरूचि विजयजी म.सा. की पावन प्रेरणा व कृपा से प्राप्त हुआ है। 11 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक श्रीसंघ के द्वारा नईआबादी स्थित श्री संजय गांधी उद्यान में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें कई जैन संतों, साध्वियों एवं मंदसौर के सभी जैन श्रीसंघों के श्रावक श्राविकाओं की पावन उपस्थिति रहेगी।

11 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक 2-2 सामायिक होगी। सायंकाल 7 बजे श्रीसंघ की पाठशाला के बच्चों का कार्यक्रम होगा जिसमें हैदराबाद के संगीतकार पार्थशाह भी आयेंगे और अपनी प्रस्तुति देंगे। 12 दिसम्बर गुरूवार को प्रातः 9 बजे उपकरण वंदनावली का कार्यक्रम होगा। दोप. 2.30 बजे मेहंदी की रस्म होगी। रात्रि 8 बजे विदाई समारोह होगा। तृतीय दिवस 13 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे वर्षीदान का रजवाड़ी वरघोड़ा निकलेगा जो कि नई आबादी के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करेगा। जिसमें मुमुक्षु नमनकुमार वरघोड़े में शामिल होंगे। सायं 4 बजे अंतिम वारणा कार्यक्रम होगा। सायं 7.30 बजे मा तुझे सलाम कार्यक्रम होगा जिसमें साकेत भाई तपोवनी के द्वारा गीत संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। 14 दिसम्बर, शनिवार को प्रातः 6.30 बजे शुभ मुहुर्त में संजय उद्यान में दीक्षा विधि प्रारंभ होगी। प्रातः 11.30 बजे जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ का साधर्मी स्वामी वात्सल्य होगा। 15 दिसम्बर रविवार को दीक्षा के उपलक्ष्य में महिला मण्डल द्वारा सतर भेदी पूजन होगा।

यह उल्लेखनीय है कि मलकापुर महाराष्ट्र में जन्मे कोचर परिवार के लाड़ले पुत्र नमनकुमार मात्र 18 वर्ष की आयु में दीक्षा लेने जा रहे है। माता पिता से मिले संस्कारों के कारण उनकी सांसारिक जीवन में रूचि कम रही है और वे आचार्यश्री की प्रेरणा से जैन भागवती दीक्षा ग्रहण करने जा रहे है। वे जन्म से ही जैन धर्म के सिद्धांतों के प्रति दृढ़ रहे है। 14 दिसम्बर को मंदसौर में दीक्षा ग्रहण करने जा रहे है। मंदसौर नगर व जिले के सभी जैन श्रीसंघों के प्रतिनिधियों से श्रीसंघ आग्रह करता है कि वे मुमुक्षु की दीक्षा प्रसंग में उपस्थित होकर उनके संयम जीवन की अनुमोदना करे।

Related Articles

Back to top button