प्रदेश

दिल्ली, तेलंगाना और उत्तराखंड के पहलवानाें को हराकर मंदसौर के कार्तिक ने मप्र को दिलाया कांस्य

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २३ नवंबर ;अभी तक ;   मंदसौर के पहलवान कार्तिक राठौर ने 68वीं राष्ट्रीय शालेय बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कार्तिक राठौर ने 14वर्ष वर्ग में 44 किलो वजन समूह में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। कार्तिक राठौर ने दिल्ली और तेलंगाना के पहलवानों को हराकर कास्यं पदक के लिए क्वालिफाई किया। इस पदक के लिए कार्तिक ने उत्तराखंड के पहलवान को चीत (बायफाल) हराया और कास्यं पदक अपने नाम किया। मंदसौर के पहलवान कार्तिक की इस उपलब्धि पर साथी पहलवान, कोच, अखाड़ा संचालको, परिवाजनों ओर स्नेहीजनों ने मंदसौर आगमन पर स्वागत सत्कार कर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। कार्तिक पहलवान राजेश राठौर के सुपुत्र है।

असाधारण कौशल और अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए मंदसौर के होनहार खिलाड़ी कार्तिक राठौर ने 68वें राष्ट्रीय स्कूल कुश्ती प्रतियोेगिता में -44 किग्रा वजन समूह में कांस्य पदक जीतकर मध्य प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश में युवा सेवा एवं खेल निदेशालय द्वारा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तत्वावधान में किया गया। कड़ी प्रतिस्पर्धा और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद कार्तिक ने अपने दृढ़ निश्चय और मेहनत से यह सफलता हासिल की। उनकी इस उपलब्धि पर मंदसौर पहुंचने पर जिला कुश्ती संघ ने साफा बांधकर व मिठाई खिलाकर पुष्पमालाओ से भव्य स्वागत किया। जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों और नागरिकों ने कार्तिक की इस उपलब्धि को जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। इस अवसर पर कार्तिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, माता-पिता और कठिन अभ्यास को दिया। कार्तिक की इस उपलब्धि ने न केवल मंदसौर बल्कि पूरे मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उनके इस प्रदर्शन से अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। सम्मान समारोह के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी बंसीलाल गुर्जर, जिला कुश्ती संघ मंदसौर के अध्यक्ष दिलीप ग्वाला, संरक्षक नेमीचंद राठौर, संयोजक विनय दुबेला, परशुराम सेवा के मध्यप्रदेश अध्यक्ष पंडित जितेंद्र व्यास, सर्व समाज जनसेवा संगठन के महामंत्री घनश्याम सोनी, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, पार्षद विक्रम बेरवा, वरिष्ठ नेता संजय गोयल, गोपाल दीवान, विक्की गोसर, राजेश राठौर, महेन्द्र परिहार, रवि अहीर, पवन बानिया, बम बानिया, रवि ग्वाला, हेमंत पहलवान, अन्नू पहलवान, मोनू अहीर, अजय राठौर, अनिल सूरा, अशोक बानिया, लाला रियार आदि पहलवान उपस्थित थे। संचालन विनय दुबेला ने किया व आभार कुश्ती कोच रवि अहीर ने माना।

Related Articles

Back to top button