प्रदेश

किसानों के साथ पैतीस लाख का गवन करने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा

पन्ना २३ नवंबर ;अभी तक ;  पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पन्ना के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना के नेतृत्व में पन्ना पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2022 में भोले भाले किसानो का गेहूँ खरीदकर उपार्जन केन्द्र से 35 लाख रूपये का गबन करने वाले 03 आरोपियों को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मामले में फरियादी राजेश साकल्ले पिता स्व. राधाकृष्ण साकल्ले उम्र 59 साल निवासी प्रभारी जिला प्रबन्धक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन लिमिटेड जिला पन्ना द्वारा थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट की गई कि स्व सहायता समूह बराछ केन्द्र क्र 01 व 02 में माँ काली स्व सहायता समूह बराछ केन्द्र द्वारा किसानों का भुगतान नहीं किया गया है साथ ही उक्त समूह द्वारा गेहूँ खरीदी में गंभीर अनियमितता की गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर मामले में आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना में अप.क्र. 585/22 धारा 420, 409, 406 ताहि0 का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक पन्ना साईकृष्णा एस थोटा के निर्देशानुसार थाना स्तर पर निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा मामले में फरार आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये गये। उक्त मामले में घटना दिनांक से फरार तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों नें बृज किशोर पटेल पिता कमला प्रसाद, निवासी बराछ, जलज कुमार चतुर्वेदी पिता द्वारिका प्रसाद, निवासी बराछ, तथा चन्द्रेश राजपूत पिता पर्वत सिंह राजपूत निवासी गौरा, को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली तथा स्टाप शामिल रहा।

Related Articles

Back to top button