प्रधानमंत्री सड़क योजना में भारी भ्रष्टाचार, बनते ही फटने लगी सीसी सड़क, सड़क की दरारो पर डाली गई काली मिट्टी
दीपक शर्मा
पन्ना २३ नवंबर ;अभी तक ; पन्ना जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग एवं पीआईयू विभाग की सड़कों में महा भ्रष्टाचार हो रहा है, जिससे अधिकतर सड़कें बनते ही उखड़ने लगती है।
उदाहरण के तौर पर ताजा मामला अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत शहपुरा के गुरुदीन पुरवा से करतल नरेनी मुख्य मार्ग तक निर्माणाधीन सड़क का है, जहाँ महज 10 दिन में ही निर्माणधीन सीसी सड़क बनते ही फटने लगी है। तथा उसे छिपाने के लिए ठेकेदार द्वारा काली मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है। ज्ञात हो कि लगभग एक करोड़ 58 लाख की लागत से ढाई किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है। जिसमें गांव के पास सीसी सड़क बनाई गई थी। नव निर्मित सीसी सड़क जगह जगह से फट गयी है जिस पर ठेकेदार द्वारा सड़क के ऊपर मिट्टी डालकर छिपाने का प्रयास किया जा रहा है, और करीब ढाई सौ मीटर रोड में सीसी के ऊपर सीसी सड़क भी डाली गयी है, .
ग्रामीणों ने मामले कि उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। मांग करने वालों मे मुन्नी लाल, राम चरण यादव, मुन्ना अहिरवार, मुन्ना अहिरवार आदि।