प्रदेश

ग्राम पंचायत रनवाहा में भारी भ्रष्टाचार बिना कार्य कराये तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर निकाल ली गई राशि

दीपक शर्मा

पन्ना २३ नवंबर ;अभी तक ;  पन्ना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत रनवाहा का सामने आया है। जहां पर सरपंच, सचिव द्वारा बिना कार्य कराये ही राशि आहरित कर ली गई है। स्थानीय लोगो ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव द्वारा फर्जी मस्टर तथा मटेरियल के बिल लगाकर राशि आहरित की जा रही है तथा जो भी कार्य होते है मशीनो के माध्यम से करा लिये जाते है, स्थानीय मजदूरो को मजदूरी का कार्य नहीं मिलता है, जिससे मजदूर लगातार बड़े शहरो के लिए पलायन कर रहें है।

उक्त ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा समस्या चौधरी मोहल्ला में बताई जा रही है, जहां सीसी और नाली निर्माण अब्बल दर्जे का घटिया किया गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके अलावा दो तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत हुई थी, जिसमें एक खजलाई तलेया में केवल एक घंटे जेसीबी चलवाकर लगभग 6 लाख रुपए की राशि आहरित कर ली गई।

दूसरे गिरवां हार तलेया में कुछ भी काम नहीं करवाया गया, इसके बावजूद भी उक्त दोनों तालाबों की राशि आहरित कर ली गई। वहीं मनरेगा योजना अंतर्गत अधिकांश काम कागजों में चल रहे हैं, फर्जी मस्टर भरकर और फर्जी बिलों के माध्यम से मजदूरी की राशि आहरित कर बंदरबांट किया जा रहा है। जबकि स्थानीय मजदूरों को कोई भी काम नहीं मिल रहा, जिससे अधिकांश मजदूर दूसरे राज्यों एवं महानगरों की ओर पलायन कर गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरपंच और सचिव से समस्या बताने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे लोगों की परेशानी बरकरार है।

इनका कहना हैः-

सरपंच सचिव द्वारा मशीनो से कार्य कराया जाता है, स्थानीय मजदूरो को मजदूरी का कार्य नही दिया जाता है जिससे गांव के मजदूर मजदूरी के लिए अन्य शहरों मे जाते है।
जगदीश सिंह स्थानीय ग्रामवासी

Related Articles

Back to top button