प्रदेश
नपा द्वारा आयोजित मेले में सड़क पर बैठकर व घूम कर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों से वसूली को रोका जाये
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ नवंबर ;अभी तक ; पार्षद एवं मेला समिति सदस्य संगीता शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर से निवेदन किया है कि मेला परिसर में छोटे व्यापारी जो सड़क पर खड़े होकर या मेले में घूमते हुए अपना व्यापार करते है उनके द्वारा नगरपालिका द्वारा जो 10/- रू. प्रतिदिन की रसीद काटी जा रही है उसे रोका जाये।
श्रीमती गोस्वामी ने बताया छोटे व्यापारी जिन्हें रेल्वे पटरी व्यापारी भी कहा जाता है उनसे नगरपालिका द्वारा वसूली के लिये मुख्यमंत्री ने बंद करने का आदेश दिया है लेकिन नगरपालिका मंदसौर द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश का उल्लंघन करते हुए छोटे व्यापारी को परेशान किया जा रहा है एवं वसूली की जा रही है। जबकि ये व्यापारी बमुश्किल व्यापार कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है।
श्रीमती गोस्वामी ने कहा कि मेले में ऐसा भी देखा गया है कि जो छोटा व्यापारी घूमकर व्यापार करता है उससे नगरपालिका के कर्मचारी दो-तीन बार वसूली कर लेते है तथा उनसे अभद्र व्यवहार भी करते है। लाचार व्यापारी ठगा सा महसूस कर रहे है।
श्रीमती गोस्वामी ने कहा कि मेले में भूखण्ड आवंटित करने से नगरपालिका के पास व्यापक स्तर पर राजस्व की प्राप्ति हुई है उसके बावजूद सड़क पर व्यापार करने वाली छोटे व निर्धन व्यापारियों को तो बख्स देना चाहिये। इस मामले में सीएमओ सुधीर कुमार सिंह एवं मेला अधिकारी पीएस धारवे को स्थिति से अवगत कराया गया है।
श्रीमती गोस्वामी ने नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर एवं मेला समिति अध्यक्ष श्रीमती भावना पमनानी का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए निवेदन किया है कि मेला परिसर में सड़क पर एवं घूम फिरकर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों से वसूली को रोका जाये