टेलर दीपक नामदेव ने अपने घर में ही फांसी लगाई
मयंक शर्मा
खंडवा २५ नवंबर ;अभी तक ; नगर के सिंघाड़ तलाई निवासी टेलर दीपक नामदेव ने अपने घर में ही फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान उसके घर वाले भी घर में मौजूद थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी से उतारा और पीएम के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। रविवार को मृतक का पीएम करवाया गया।
पदम नगर थाना पुलिस को तलाशी में उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसनी अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को बताया है।
ं एसआई वीरेंद्र अहिरवाल ने बताया कि शव की तलाशी लेने पर जेब में एक रुमाल मिला। जिसमें लिखा था कि ष्मैं अपनी शराब की लत से परेशान हूं और अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं हूं। मेरे घरवालों को परेशान न किया जाए।ष् मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।एमामला शनिवार शाम करीब चार बजे का है। वह शराब की लत से परेशान थाए जिसके कारण आत्महत्या कर लिया।