प्रदेश
‘‘जिंदगी हर कदम एक नई जंग है’’ दशपुर रंगमंच ने सुरों से सजी संगीत संध्या आयोजित की
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ नवंबर ;अभी तक ; नगर की सांस्कृतिक संस्था दशपुर रंगमंच मंदसौर ने सुरों से सजी संगीत संध्या आयोजित की।
संगीत संध्या की शुरूआत सतीश सोनी द्वारा गाये गीत ‘‘ए फूलों की रानी बहारों की मलिका’’ से हुई। उसके बाद आबिद भाई ने गीत ‘‘तुम्हारी जुल्फ के साये में शाम कर लूंगा’’ को प्रस्तुत किया। स्वाति रिछावरा ने गीत ‘‘रात का समा, झूमे चन्द्रमा’’ सुनाया।
ललिता मेहता ने गीत ‘‘हम तेरे प्यार में सारा आलम खो बैठे’’ की सुंदर प्रस्तुति दी। श्याम गुप्ता ने ‘‘तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना’’ सुनाकर सबको साथ में गुनगुनाने पर मजबूर किया। राजा भैया ने गीत ‘‘जिंदगी हर कदम एक नई जंग है’’ सुनाकर कार्यक्रम में जोश भरा।
आरक्षक नरेन्द्र सागोरे ने ‘‘सजी नहीं बारात तो क्या’’ व अभय मेहता ने गीत ‘‘गर्दिशों में हरदम मेरे इश्क का सितारा’’ सहित मनीष रिछावरा ने भी गीत सुनाकर शानदार प्रस्तुति दी।
संचालन कर रहे संस्थापक अध्यक्ष अभय मेहता ने बताया कि इस शहर की कई प्रतिभायें आज पूरे देश में अपने शहर का नाम रोशन कर रही है। और भी कई प्रतिभाएं है जिन्हें मंच नहीं मिल पा रहा है। ऐसे गायकों को दशपुर रंगमंच आमंत्रित करता है। आभार ललिता मेहता ने माना ।