प्रदेश
इनरव्हील शक्ति ने बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभाव बताये
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ नवंबर ;अभी तक ; इनरव्हील क्लब मंदसौर शक्ति द्वारा लिटिल किंगडम स्कूल में बच्चों को स्मार्टफोन के उपयोग के दुष्प्रभाव बताए गए। साथ ही क्लब द्वारा बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में भी जानकारी दी।
अध्यक्ष रत्ना बसेर द्वारा बच्चों को समझाया गया कि मोबाइल फ़ोन के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चे वास्तविक दुनिया से दूर होकर वर्चुअल दुनिया में रहने लगते हैं। अत्यधिक फोन के उपयोग से आमने-सामने की सामाजिक बातचीत में कमी आ सकती है, जो सामाजिक कौशल और भावनात्मक बुद्धिमत्ता के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। मोबाईल से निकले वाले रेडिएशन भी कई बीमारियों को आमंत्रित करते है वहीं आंख, कान संबंधित बीमारियां भी आजकल आम हो गई है। मोबाइल फ़ोन के ज्यादा इस्तेमाल से सामाजिक जीवन शैली प्रभावित होती है। श्रीमती बसेर ने बच्चों को गुड टच एवं बेड टच के बारे में बच्चों को बताते हुए उनमें अंतर और उसके प्रति सतर्कता भी समझाई। तथा बेड टच की स्थिति आने पर उसका विरोध करने व टीचर व परिजनों को बताने की समझाइश दी।
इस अवसर पर क्लब सदस्यायें एवं विद्यालय स्टॉफ उपस्थित था। आभार क्लब सचिव संगीता जैन ने माना।