प्रदेश

संविधान दिवस पखवाडें का आयोजन करेगा शासकीय विधि महाविद्यालय खरगोन

आशुतोष पुरोहित
खरगोन 25  नवम्बर ;अभी तक ;    उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय विधि महाविद्यालय खरगोन के तत्वाधान में प्राचार्य डॉ. शैल जोशी के मार्गदर्शन में संविधान दिवस पखवाड़े के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर, भाषण, नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न गतितिधियों का आयोजन किया जायेगा।
संविधान दिवस के पूर्व दिवस पर शासकीय विधि महाविद्यालय खरगोन में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विधि विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। निबंध का विषय ‘’हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’’ था। इस विषय पर महाविद्यालय के लगभग 40 विद्यार्थियों ने 1000 शब्दों में निबंध लेखन में भाग लिया ।
संविधान दिवस पखवाड़े के अन्तर्गत 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में रखा गया है। जिसका परिणाम पखवाड़ा समाप्ति पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो. चन्द्र भान त्रिवेदी, प्रो. तृप्ति जायसवाल, प्रो. दिग्विजय सिंह मण्डलोई, प्रो. निशांत दुबें, प्रो. विपिन सोनी तथा महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button