प्रदेश

पन्ना मे कुदवा से बनी रोटी खाने से दो परिवारों के 9 लोग बीमार, दो गंभीर जिला अस्पताल मे उपचार जारी 

दीपक शर्मा
पन्ना २६ नवंबर ;अभी तक ;   पन्ना जिले के गुन्नौर थाना अंतर्गत ग्राम बिल्हा में दो परिवारो के नौ लोग कुदवा से बनी रोटी खाने गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. इनमे दो बच्चे भी शामिल हे. इन लोगो को उलटी दस्त और चक्कर आने की शिकायत होने पर परिजनों और पड़ोसियों द्वारा आनन-फानन मे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया गया.जहा उनका उपचार जारी हे.इनमे डॉक्टर द्वारा दो लोगो की हालत नाजुक बताई जा रही है।सभी का पन्ना जिला ट्रामा सेंटर मे उपचार जारी हे.
                                    घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुशवाहा परिवार के द्वारा कुदवा का आटा पिसवाया गया था और पड़ोस में रहने वाले विश्वकर्मा परिवार के द्वारा कुशवाहा परिवार से कुदवा का आटा खाने के लिए मांगा गया था और दोनो ही परिवारों ने उस आंटे से रोटी बनाकर खाई थी जिसके बाद देखते ही देखते दोनों परिवार वालो को उल्टी और चक्कर की शिकायत होने लगी जिसके बाद परिजन और पडोसी उन्हें गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए।लेकिन हालत बिगड़ती देख पन्ना रेफर कर दिया गया। बीमार लोगों मे कुशवाहा परिवार के 7 और विश्वकर्मा परिवार के 2 लोग कुदवा के आटे की रोटी खाने से बीमार हुए पड़े है। जिनमे दो बच्चे भी शामिल है। हालांकि सभी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
                                     परिजनों ने बताया की कुदवा कहलाता हे उसी की रोटी खाई थी और बस थोड़ी देर बाद उलटी दस्त होने लगी ऐसा लगा जैसे जहर लग गया हो.हमने पहले गुनौर अस्पताल मे भर्ती कराया लेकिन आराम न लगने से रेफर पन्ना किया और हमलोग अब पन्ना जिला अस्पताल मे उपचार करा रहे हे.आठ नौ लोग बीमार हे और स्थिति गंभीर बनी हुई हे. .
                                 उधर ड्यूटी डॉक्टर प्रदीप द्विवेदी का कहना हे की गुनौर तहसील के बिल्हा गावं से दो कुछ बीमार आये हे जो गुनौर अस्पताल से रेफर हो कर आये हे इन्होने कुछ अज्ञात अनाज की रोटी खा ली हे संभवतः कुदवा की रोटी खाई हे अभी जिला अस्पताल मे भर्ती हे कुल नौ लोग हे जिसमे दो बच्चे शामिल हे और सात एडल्ट हे. जिनमे दो मरीजों की हालत गंभीर हे. सभी का उपचार किया जा रहा हे.

Related Articles

Back to top button