प्रदेश
जनसुनवाई में सुनी 54 आवेदकों की समस्याएं, अधिकारियों को दिये निराकरण करने के निर्देश
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 26 नवम्बर ;अभी तक ; प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 26 नवंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें संयुक्त कलेक्टर श्री सत्यनारायण दर्रे, श्रीमती हेमलता सोलंकी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 54 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।
जनसुनवाई में मंशाराम शिकायत लेकर आया था कि उसके निवास स्थान भगवानपुरा तहसील की ग्राम पंचायत पीपरीपाल के ग्राम बामनपुरी के नासरिया फाल्या में हेडपंप नहीं होने से ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अतः नासरिया फाल्या में शीघ्र हेडपंप खोदा जाए। खरगोन तहसील के ग्राम पोखर की रूकमणी सारदे शिकायत लेकर आयी थी कि उसके पति की 02 वर्ष पहले मृत्यु हो गई है। उसके पति का संबल योजना का कार्ड बना हुआ है, लेकिन उसे अब तक संबल योजना की सहायता राशि नहीं मिली है। अतः उसे शीघ्र सहायता राशि दिलायी जाए।
कसरावद तहसील के ग्राम डेडगांव के तारांचद अवचरे राशन कार्ड में अपनी पत्नी शांति अवजरे का नाम जुड़वाने की मांग लेकर आये थे। उनका कहना था कि बहुत दिनों से कसरावद तहसील में आवेदन देने के बाद भी पत्नी का नाम राशन कार्ड में नहीं जोड़ा गया है। जनसुनवाई में अभिषेक गनवाने अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग लेकर आया था। उसका कहना था कि उसके पिता मीठाराम गनवाने गोगावां विकासखण्ड में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। 18 जनवरी 2022 को उनका निधन हो गया है। उसके द्वारा सहायक ग्रेड-तीन के पद पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया गया है। सहायक ग्रेड-तीन का पद रिक्त नहीं होने के कारण उसे चतुर्थ श्रेणी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।