प्रदेश

संविधान दिवस के अवसर पर विधि महाविद्यालय में परिचर्चा का आयोजन

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २६ नवंबर ;अभी तक ;   प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के निर्देशन में दिनांक 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सिद्धार्थ तिवारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के रूप में उपस्थित रहे । विशेष अतिथि श्री रघुवीर सिंह जी चुण्डावत पूर्व न्यायधीश एवं सचिव श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय ट्रस्ट, आमंत्रित अतिथि श्री अभिलाष म्हस्के जिला युवा अधिकारी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री दारा सिंह चौधरी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण जी पूनिया उपस्थित रहे।

                   इस अवसर पर वक्ताओं ने संविधान के विभिन्न प्रावधानों से विद्यार्थीयों को अवगत करवाया। श्री सिद्धार्थ तिवारी ने विद्याथीयों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा तत्कालिक भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया , जिसमें विजेता विद्यार्थीयों को पुरस्कृत किया। स्वागत भाषण प्राचार्य श्री विनोद जी पाटीदार द्वारा दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन छात्रा कु. रानु गुर्जर द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ. राजेश कौशिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सदस्य श्री प्रो. प्रवीण चौधरी, प्रो. चंचल शर्मा, प्रो. ईश्वर प्रजापति, प्रो. बहादुर डावर, प्रो. सीमा श्रीमाल, श्री दिपक बैरागी, श्री कुलदीप वर्मा, सुश्री चेतना धनगर एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक आनंद फुलोद एवं रोनक शर्मा भी उपस्थित

Related Articles

Back to top button