आम आदमी पार्टी ने जिला अस्पताल के निजी करण को लेकर सौपा ज्ञापन, मनाया संविधान एवं पार्टी का स्थापना दिवस
दीपक शर्मा
पन्ना २६ नवंबर ;अभी तक ; आम आदमी पार्टी जिला इकाई पन्ना ने छत्रसाल पार्क से पदयात्रा कर अंबेडकर चौक पन्ना में पहुंचकर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करने के बाद अंबेडकर प्रतिमा के सामने केक काटकर संविधान दिवस और आम आदमी पार्टी का 12वां स्थापना दिवस मनाया, .
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती अंजली यादव सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संविधान की रक्षा एवं देशवासियों के अधिकारों के लिए आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने एवं समर्पित भाव से कार्य करने की शपथ ली।
तत्पश्चात् जिला चिकित्सालय पन्ना को निजी हाथों में देने को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा तथा जिला अध्यक्ष अंजली यादव ने कहा कि कहा कि पन्ना जिला प्रदेश में सबसे गरीब जिला है, यहां के लोग मोटी रकम देकर ईलाज नहीं करा सकते है, गरीब लोगो को शासन के द्वारा जिला अस्पताल के माध्यम से जो भी सुविधाए मिल रही थी, वह भी बंद होने जा रही है तथा निजी कंपनी को जिला अस्पताल देने से आम गरीब ईलाज से बंचित हो जायेगा। हमारी पार्टी यह होने नहीं देगी तथा आगामी समय में बड़ा आन्दोलन करेगें। इस दौरान अनेक लोग उपस्थित रहें जिसमें मुख्य रूप से ऋषि कुमार मिश्रा, रूपबसंन्त कुशवाहा, मनीराम पटेल, बाला प्रसाद, महेन्द्र बागरी, सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।