प्रदेश
जहां धमाका हुआ, वहां देसी पटाखों के खोखे मिलेः मकान मालिक बोला-जूते, चप्पल का गोदाम बनाने किराये पर दिया था
देवेश शर्मा
मुरैना 27 नवम्बर ;अभी तक ; मुरैना की राठौर कॉलोनी में सोमवार रात हुए ब्लास्ट से तीन मकान मलबे के ढेर में बदल गए। हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मलबे के ढेर से देसी पटाखों के खोखे मिले हैं। इसका आज एक वीडियो भी सामने आया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से बारूद के जले हुए कुछ खोके जप्त किए हैं।
उधर, जिस मकान में ब्लास्ट हुआ, उसके मालिक मुंशी राठौर के पोते रोहित राठौर का कहना है कि बिल्डिंग को स्थानीय निवासी एक व्यक्ति को जूते-चप्पल का गोडाउन बनाने के लिए किराए पर लिया था। वह गोदाम में क्या रख रहा था, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।
सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब साढ़े 12 बजे हुए हादसे में वैजयंती, उसकी बेटी विमला सहित पड़ोस में रहने वाली देवरानी-जेठानी पूजा और विद्या राठौर की भी मौत हो गई। पूजा और विद्या के शव रात में ही मिल गए थे। वहीं. मां-बेटी के शव 11 घंटे बाद निकाले जा सके। परिजन का कहना है कि मलबे से अभी भी बारूद की गंध आ रही है। सरियों पर भी बारूद लगा दिख रहा है।ब्लास्ट में जान गंवाने वाली पूजा के ससुर वासुदेव सिंह राठौर का कहना है कि बारूद के जलने की महक आज भी आ रही है। सरियों के ऊपर बारूद जलने के निशान भी हैं। जरूर इस गोदाम में बारूद रखा होगा, वरना इतना बड़ा धमाका नहीं हो सकता था। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने पीटीआई को बताया कि ब्लास्ट वाली जगह पर से एफ एस एल एजेंसी को बारूद के जले हुए कुछ खोके मिले हैं, उन्हें जप्त कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया ब्लास्ट घर में रखे बारूद की वजह से ही होना लगता है।मकान मालिक के बयान से भी प्रमाणित होता है कि उसमें किराए से रहने वाले लोग अंधेरे में बारूद से फटाके बनाने का काम करते हों। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच बाद दोषी लोग शीघ्र ही कानून की गिरफ्त में होंगे।
मृतकों के परिजन को दो-दो लाख की सहायता
उधर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव ने x पर।दिए अपने शोक संदेश में मृतकों के परिजनों को मुख्य्मंत्री सहायता कोष से दो दो लाख रुपए की सहायता स्वीकृत करने का निर्देश दिए हैं।अपने संदेश में मुख्य मंत्री ने कहा है कि मुरैना जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत राठौर कॉलोनी में कल देर रात एक मकान में अचानक विस्फोट की घटना से आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त होने से 4 लोगों की असामयिक मृत्यु एवं 5 लोगों के घायल होने की दुखद खबर प्राप्त हुई है। मेरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है।
प्रशासन की तत्परता से घायलों को ग्वालियर रेफर कर शीघ्र उपचार मिलने से अब सभी पूर्णतः स्वस्थ है। इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मूल कारणों का पता लगाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित भी किया है,
दूसरी ओर मप्र विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी अपने x पेज पर बोले-यह सरकार की हद लापरवाही है।दोषी लोगों पर कार्यवाही होना चाहिए।