प्रदेश
अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, 24 तस्करों से 48 लाख रु से अधिक के मादक पदार्थ जप्त
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २७ नवंबर ;अभी तक ; ऑपरेशन झेनिथ (ZENETH) के तहत मन्दसौर जिले के 9 पुलिस थानों के द्वारा 16 से 26 नवम्बर 24 तक 10 दिनों में 10 प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 2 किलो 191 ग्राम हेरोइन (स्मेक) जप्त कर 24 तस्करों को गिरफ्तार किया । जप्त मादक पदार्थ की कीमत 42 लाख रु बताई गई है।
पुलिस कंट्रोल रूम पर आज दोपहर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आंनद ने बताया कि इन10 दिनों में 221 किलो 20 ग्राम डोडाचुरा कीमत 4 लाख 40 हजार रु , 60 किलो 700 ग्राम एसिटिक एनहाइड्राइड कीमत 1 लाख , 25 किलो सोडियम कीमत 8 हजार रु , 70 ग्राम एमडीएमए कीमत 1 लाख 20 हजार रु । इस प्रकार कुल 48 लाख 68 हजार रु का मादक पदार्थ जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द ने बताया कि 10 दिनों तक मंदसौर जिले की पुलिस का विषय अभियान झेनित के तहत नशे का कटोबार करने वाले अंतराज्यीय ड्रग तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राइक करते नशे के सौदागरों का नेटवर्क ध्वस्त किया है। मंदसौर पुलिस की इस कार्यवाही से बिहार ,राजस्थान हरियाणा के मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी से तस्करों में हड़कंप मचा है। गिरफ्तार आरोपी तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हेतु के लक्झरी वाहन जैसे फार्च्यून, रेनाल्ट,विटारा,बलेनो,स्विफ्ट कार का किया जा रहा था उपयोग। करोड़ो के 5 लक्झरी चार पहिया वाहन तथा 3 दो पहिया वाहन भी जप्त किये गए।
उन्होंने बताया कि उक्त 10 दिनों में मंदसौर जिले के सीतामउ, वाय डी नगर मंदसौर ,भानपुरा,पिपलियामंडी, नई आबादी मन्दसौर, भावगढ, नाहरगढ़ ,सुवासरा तथा अभी हाल ही दलौदा पुलिस थाने के द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 275 ग्राम स्मेक 34 किलो ग्राम एसीटिक एनहाइड्राइड 11 किलो सोडियम सफेद पावडर के साथ जप्त किया गया। इसमें राजू उर्फ राजू खान मेवाती 45पिता वहीद खान मेवाती 40 निवासी सोंगरी थाना दलौदा , रईस पिता कलंदर खान मेवाती 45 निवासी जयपुरा खिलचिपुरा मन्दसौर और लालाराम पिता नन्दराम पाटीदार 44 निवासी रिछाबच्चा थाना दलौदा को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी एक से डेढ़ वर्ष से यह काम कर रहे थे। बिहार में एक वर्ष से मादक पदार्थ सप्लाई हो रहा था और बिहार का ऑपरेशन पुलिस ने पूरी तरह गोपनीय रखा थ। एसीटिक एनहाइड्राइड सोनगिरी के व्यक्ति से जप्त हुआ था उसके बाद राजस्थान के व्यक्ति से पकड़ा गया था और फिर तीसरी कड़ी में भीलवाड़ा राजस्थान के व्यक्ति से पकड़ा गया। ये 4 से 5 हजार रु प्रति लीटर में मिलता था। ये स्मेक बनाने में उपयोग में आता है। पकड़े गए राजू मेवाती पर पूर्व में केस दर्ज है। पकड़े गए तस्करों में से कुछ को स्मेक बनाने की जानकारी है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को इस ऑपरेशन में तस्करों के नेटवर्क को पकड़ने में सफलता मिली है।
पत्रकारों से चर्चा के समय एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील ,सीएसपी व उन थानों के टीआई जिन्होंने मादक पदार्थ पकड़े है उपस्थित थे।