प्रदेश
सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ का गठन, युवा प्रकोष्ठ ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २७ नवंबर ;अभी तक ; सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा प्रथम बार सकल दिगम्बर जैन समाज महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। दोनों प्रकोष्ठ के दायित्व ग्रहण समारोह के साथ-साथ दीपावली मिलन का भी आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्री सुधीर गुप्ता थे।
सांसद श्री गुप्ता ने उद्बोधन देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जैन समाज को आगे बढ़कर प्रयास करना चाहिये एवं जैन शिक्षण संसथान स्थापित करे। जिससे समाज के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उचित संस्कार भी मिल सके। श्री गुप्ता ने जैन समाज की घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए जनसंख्या वृद्धि पर चिंतन करने का आव्हान किया। आपने दोनों नवगठित प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए समाज के उत्थान हेतु कार्य करने के लिये प्रेरित किया। श्री गुप्ता ने सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा किये गये इस प्रकार के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज की एकता को बल प्रदान करते है।
कार्यक्रम में आयोजन के समस्त सहयोगी परिवार से पं. विजयकुमार गांधी, श्री शांतिलाल बड़जात्या, श्री विजयेन्द्र सेठी, नंदकिशोर अग्रवाल, नरेश दोशी, राजकुमार बाकलीवाल, मुकेश सिंघई, डॉ. वीरेन्द्रकुमार गांधी, डॉ. आर.डी. जैन, ललित पाटनी एवं समरथमल जैन एवं समाज अध्यक्ष अजय बाकलीवाल भी मंचासीन थे।
महिला प्रकोष्ठ की प्रथम महामंत्री श्रीमती नीलू पाटनी एवं मंत्रीगण सुनीता बंडी, साक्षी जैन, रानी अग्रवाल एवं श्वेता जैन तथा कोषाध्यक्ष संगीता जैन गोधा सहित 25 सदस्यों ने दायित्व ग्रहण किया। इसी प्रकार युवा प्रकोष्ठ के प्रथम महामंत्री उत्तम झांझरी एवं मंत्रीगण पिंकेश बक्षी, अनिकेत जैन, अंशुल जैन, आशीष गर्ग एवं कोषाध्यक्ष अमित गोदावत सहित 25 सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया। सभी को पदग्रहण प्रो. राजकुमार बाकलीवाल द्वारा कराया गया।
युवा प्रकोष्ठ द्वारा समाजजनों के ब्लड शुगर, बीपी आदि चेकअप हेतु एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 200 समाजजनों ने चेकअप करवाकर लाभ प्राप्त किया। शिविर में डॉ. अंकुर पाटनी ने अपनी सेवाएं दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगलाचरण आशीष जैन, नीलू पाटनी, लता बाकलीवाल, साक्षी जैन एवं संगीता गोधा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
स्वागत नृत्य इंदू मेहता, सोनम गांधी, आयुषी जैन, नम्रता कागला, कृतिका कोठारी एवं एकांक्षी जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया।
श्रीमती रश्मि सिंघई द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक ‘हम सब एक है’ की प्रस्तुति श्रीमती रानी अग्रवाल, मनीषा बोहरा, प्रीति जैन एवं तृप्ति अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। सुंदर धार्मिक कव्वाली महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में बांसुरी वादन की विशेष प्रस्तुति कु. फेनी जैन द्वारा दी गई।
अतिथि स्वागत अध्यक्ष अजय बाकलीवाल, महामंत्रीगण राकेश दोशी, अनिल जैन (सेंट्रल बैंक), उमेश जैन (भड़का), विनोद सिंहल तथा कोषाध्यक्ष अनिल बोहरा सहित समाजजनों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सकल जैन समाज पदाधिकारिीगण संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, महामंत्री सर्वश्री प्रताप कोठारी, गोपी अग्रवाल, सुनील तलेरा, कोषाध्यक्ष विकास भण्डारी सहित सभी पूर्व अध्यक्षगण एवं पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अनिल जैन एवं रश्मि सिंघई द्वारा किया गया एवं आभार महामंत्री राकेश दोशी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगलाचरण आशीष जैन, नीलू पाटनी, लता बाकलीवाल, साक्षी जैन एवं संगीता गोधा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
स्वागत नृत्य इंदू मेहता, सोनम गांधी, आयुषी जैन, नम्रता कागला, कृतिका कोठारी एवं एकांक्षी जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया।
श्रीमती रश्मि सिंघई द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक ‘हम सब एक है’ की प्रस्तुति श्रीमती रानी अग्रवाल, मनीषा बोहरा, प्रीति जैन एवं तृप्ति अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। सुंदर धार्मिक कव्वाली महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में बांसुरी वादन की विशेष प्रस्तुति कु. फेनी जैन द्वारा दी गई।
अतिथि स्वागत अध्यक्ष अजय बाकलीवाल, महामंत्रीगण राकेश दोशी, अनिल जैन (सेंट्रल बैंक), उमेश जैन (भड़का), विनोद सिंहल तथा कोषाध्यक्ष अनिल बोहरा सहित समाजजनों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सकल जैन समाज पदाधिकारिीगण संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, महामंत्री सर्वश्री प्रताप कोठारी, गोपी अग्रवाल, सुनील तलेरा, कोषाध्यक्ष विकास भण्डारी सहित सभी पूर्व अध्यक्षगण एवं पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अनिल जैन एवं रश्मि सिंघई द्वारा किया गया एवं आभार महामंत्री राकेश दोशी ने व्यक्त किया।