मनचला टीआई हो गया उस पर फिदा… फिर करने लगे अजीब डिमांड! टीआई लाईन हाजिर , विभागीय जांच भी होगी।
खंडवा २७ नवंबर ;अभी तक ; एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर जिले के थाना हरसूद पहुंची तो थानेदार का ही फरियादिया पर दिल आ गयां। पहले पति फिर थानेदार से पीडिता 26 nov को एसपी कार्यालय पहुंची जहां कार्रवाही करते हुये एसपी मनोज राय ने हरसूद टीआई अमित कोरी को लाइन अटैच करने के निर्देश देकर एएसपी को विभागीय जांच सौंपी है।
हरसूद थाना क्षेत्र अंतर्गत टीआई अमित कोरी पर एक महिला को सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग कर धमकाने का मामले में एस पी ने कहा कि घटना करीब पांच से छह माह पुरानी है। ं पति-पत्नी के बीच का विाद लेकर पत्नि थने पहुंची थी। मामले में समझौता हो जाने पर पति पत्नि साथ रहने लगे। इसके बाद भी टीआई लगातार परेशान कर धमकाने की शिकायत लेकर महिला खंडवा पहुंची थी। पीड़िता की मनोस्थिति और परेशानी का लाभ उठाते हुए हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी ने ही महिला पर डोरे डालना शुरू कर दिया।
मंगलवार शाम करीब सात बजे एसपी से मिलने पहुंची पीड़िता ने आवेदन के साथ ही मोबाइल में दर्ज चैटिंग और वाइस रिकॉर्डिंग से भी पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया गया। मामला महिला प्रताड़ना का होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए हरसूद टीआई कोरी को लाइन अटैच कर मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश रघुवंशी को सौंपी है।
श्री रधुवंशी ने बताया कि थाना प्रभारी हरसूद के विरुद्ध महिला द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल टीआई को लाइन अटैच किया है। दोनों पक्षों के बयान और साक्ष्य की जांच करने के उपरांत रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप जाएगी।