पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मंदसौर में सायबर सखी कार्यक्रम के अंतर्गत सायबर सुरक्षा एवं अपराध विषय पर व्याख्यान आयोजित
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २७ नवंबर ;अभी तक ; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश महिला आयोग, भोपाल एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मंदसौर के सौजन्य से एन.एस.एस. इकाई एवं कम्प्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा सायबर सखी कार्यक्रम के अंतर्गत सायबर सुरक्षा एवं अपराध विषय पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप–दीपन, सरस्वती पूजन किया गया। प्राचार्य डॉ. वी. पी. तिवारी द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला एवं शब्द सुमनों द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला ने कहा कि कंप्यूटर विज्ञान के युग में युवाओं को सायबर अपराध एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी देना अति आवश्यक है, जिससे युवा ऑनलाइन फ्राडिंग के शिकार न हो। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्रीमती अनीता भदौरिया ने कहा कि आज के युवा इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सअप इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जाते हैं। इसलिए सायबर सुरक्षा एवं अपराध पर समय–समय जागरूकता कार्यक्रम होने चाहिए।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश महिला आयोग के निज सचिव अंजू आर्य द्वारा महिला आयोग द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुश्री शिल्पा चांदौलीकर द्वारा सायबर सुरक्षा एवं अपराध के अंतर्गत फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया अकाउंट को फ्राडिंग और हैकिंग से बचाने हेतु उपायों को बताया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी निजी जानकारी जैसे ओटीपी, पिन इत्यादि नहीं देनी चाहिए। जाने अनजाने में होने वाले सायबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यकम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने किया एवं आभार महिला एवं बाल विकास विभाग के सोनिक मिश्रा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश महिला आयोग, भोपाल के अनुभाग अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव, श्री बी.आर. मुजाल्दे, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, कंप्यूटर विज्ञान विभाग से प्रो. सी. पी. आडवाणी, प्रो. नरेंद्र बंधवार, प्रो. मनीष तिवारी, प्रो. गौरव सोनी, प्रो. मनीष सोनी, प्रो. रवींद्र रामावत समेत महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।