प्रदेश
पशुपतिनाथ महादेव मेला में एक शाम भोले के नाम कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ नवंबर ;अभी तक ; भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला में प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे से देर रात्रि तक सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हो रही है। कल बुधवार को रात्रि को नपा परिषद के द्वारा एक शाम भोले के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका हर्षिता कड़ोतिया, माया चौहान, भजन गायक शौकीन कीर, कबीर शुल्का, सुनील बैरवाल, राजकुमार अग्रवाल के द्वारा भगवान शिव व अन्य देवी देवताओं की महिमा बताने वाले भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।
हर्षिता कड़ोतिया ने ‘‘ओम नमः शिवाय …’ गीत की प्रस्तुति से शुरूआत की। उन्होंने होली खेले मसाने में ….’’ गीत पर खूब दाद बटोरी। हर्षिता ने सांवरियाजी के गीत भी गाये जिस पर धर्मालुजन भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे।
कबीर शुक्ला ने अपने भक्ति गीतों की शुरूआत गणेश वंदना के गीत ‘‘मेरी विनती सुनो गजानंद ..’’ से की। उन्होंने ‘‘नगर में जोगी आया …’’ गीत पर खूब दाद बटोरी। इसके बाद कबीर शुक्ला ने बाहुबली फिल्म का प्रसिद्ध गीत ‘‘कहा से वो आया…’’ भी प्रस्तुत किया जिसे सभी ने सराहा। उन्होनंे बजरंग बली के प्रसिद्ध गीत ‘‘जय जय बजरंग बली… जो भी तुझे पुकारे उसकी विपदा टली’’ गीत की प्रस्तुति दी। उन्होनंे ‘‘ऐसा डमरू बजाया शिव ने सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया…’’ गीत पर खूब दाद बटोरी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि के रूप में पधारे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मदनलाल राठौर, वरिष्ठ समाजसेवी गुरूचरण बग्गा, रमेशचन्द्र चन्द्रे, कन्हैयालाल सोनगरा, मनुदेव आर्य राजाराम तंवर, डॉ. रविन्द्र पाण्डेय, सत्येन्द्रसिंह सोम, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, अग्रवाल समाज अध्यक्ष आशीष गुप्ता, समाजसेवी राजेश मित्तल, जगदीश गुर्जर ढिकोला, शिवनारायण गुर्जर, महेन्द्र परिहार, विश्वमोहन अग्रवाल, महिला नेत्री श्रीमती रानी सिंहल, नेहा मित्तल, ज्योति गुप्ता (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), आशादेवी अगवाल, बीना मित्तल, डॉ. प्रवीण मण्डलोई के द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों का स्वागत नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, मेला सभापति भावना जयप्रकाश पमनानी, मेला समिति सदस्यगण रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, दिव्या अनूप माहेश्वरी, ईश्वरसिंह चौहान एडवोकेट, दीपक गाजवा, माया भावसार, संगीता शेलेन्द्र गोस्वामी आदि के द्वारा किया गया।