प्रदेश

ग्राम इटायली में इनरव्हील क्लब ने बच्चों को स्वेटर वितरित किये, बच्चे स्वेटर पाकर खिलखिला उठे

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २८ नवंबर ;अभी तक ;   इनव्हील क्लब मंदसौर द्वारा ठंड से बचाव हेतु संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती निर्मला मेहता के सहयोग से ग्राम इटायली के गोद लिये शासकीय विद्यालय के 45 बच्चों एवं गांव की आंगनवाड़ी में बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये। बच्चे स्वेटर पाकर खिलखिला उठे।

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती निर्मला मेहता ने कहा कि इनरव्हील क्लब का उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है। जिसके चलते उनके द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा रहे हैं। सभी बच्चों में समानता की भावना विकसित हो इस उद्देश्य से स्कूल यूनिफॉर्म कलर के ही स्वेटर बच्चों को दिये गये है। आपने कहा कि स्कूल में पढ़ रहे जरूरतमंद बच्चों की सेवा देश सेवा जैसा कार्य है।

क्लब अध्यक्ष शर्मिला बसेर ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि सर्दी का सीजन शुरू होते ही बच्चों को स्वेटर मिलने से पूरे सीजन में बच्चों को स्कूल आने में सर्दी के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा। आपने विद्यालय के बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी।
डॉ. मनीषा मेहता ने बच्चों को सर्दी में आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा, कोषाध्यक्ष भावना बसेर सहित विद्यालय एवं आंगनवाड़ी स्टॉफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन क्लब की पूर्व अध्यक्ष इंदू पंचोली ने किया व आभार विद्यालय के प्राचार्य श्री जैन ने माना।

Related Articles

Back to top button