प्रदेश

गांवों को उद्यानिकी फसलों के उत्पादन के लिए प्रेरित करें : कलेक्टर

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 28 नवंबर ;अभी तक ;   कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, विपणन विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकर्स की एक संयुक्त बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, डीएफओ श्री संजय राय खेरे, जिला अधिकारी मौजूद थे।
                                   बैठक के दौरान उद्यानिकी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि कुछ विशेष गांव में सिर्फ उद्यानिकी फसलों का ही उत्पादन हो, ऐसे गांव को चिन्हित करें तथा वहां पर उद्यानिकी फसलों के उत्पादन को बढ़ाएं। उद्यानिकी मंडी के लिए किसानों को उद्यानिकी फसलों का उत्पादन बढ़ाने की प्रेरित करें। इसके साथ ही नई-नई उद्यानिकी फसलों की जानकारी भी किसानों को प्रदान करें।
                                          उद्यानिकी फसल का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाए। जिस योजना से किसानों को सब्सिडी मिलती है, उसका व्यापक प्रचार प्रसार हो। कृषि विभाग आगामी दिनों में स्थानीय एपीसी की बैठक गांव में आयोजित करें और बैठक की आवश्यक तैयारी करें। जिला विपणन अधिकारी इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि, यूरिया खाद के लिए एक समय-समय पर रैक बुलाए। जहां पर खाद की कमी हो वहां पर रैक लगाए। सभी बैंक इस बात का ध्यान रखें कि जिन विभाग ने बैंकों को प्रकरण भेजे हैं वह शत प्रतिशत पूर्ण करें। बैठक के साथ-साथ समय पर ब्लॉक स्तर पर बीएलबीसी की बैठक आयोजित करें।  आगामी 11 दिसंबर को डीएलसीसी की बैठक आयोजित होगी। उसके पूर्व सभी प्रकरणों का निराकरण करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि स्व सहायता समूह को सब्जियों के उत्पादन के लिए प्रेरित करें। इसके लिए कुछ विशेष समूह चिन्हित करें, जिससे अधिक से अधिक सब्जियों को उत्पादन हो। ताकि महिलाओं को अधिक आय प्राप्त हो सके। पशुपालन विभाग दुग्ध संघ की अक्रियाशील संस्थाओं को क्रियाशील करे। जिससे अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादन हो।

Related Articles

Back to top button