दो मोटर साईकिलो की बीच मे जोरदार टक्कर एक की मौत दो घायल
दीपक शर्मा
पन्ना २८ नवंबर ;अभी तक ; कोतवाली थाना अन्तर्गत पुराना पन्ना के पास बाई पास रोड़ सीएम राईस विद्यालय के नजदीक दो मोटर साईकिलों ने आमने सामने की जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा दो लोग बुरी तरह घायल हो गयें। जिसमें एक जबलपुर के लिए रेफर हो गया तथा दूसरे का जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार भापतपुर कुर्मियान निवासी कल्लू आदिवासी उम्र 40 वर्ष तथा बाबू आदिवासी 70 वर्ष मोटर साईकिल से अजयगढ़ की ओर से छतरपुर की तरफ जा रहें थे, तथा सौरभ शर्मा निवासी धाम मोहल्ला उम्र 23 वर्ष पोस्ट आफिस की तरफ जा रहा था सीएम राईस विद्यालय के पास दोनो मोटर साईकिलों में जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें कल्लू आदिवासी की घटना स्थल पर मौत हो गई, तथा बाबू आदिवासी बुरी तरह घायल है। जिसका ईलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा हैं।
वहीं दूसरी ओर सौरभ शर्मा पिता कमल शर्मा 23 वर्ष निवासी धाम मोहल्ला भी बुरी तरह घायल है, जिसे जिला अस्पताल के डॉक्टरो द्वारा जबलपुर के लिए रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि टक्कर बहुत जोरदार रहीं जिसमें दोनो मोटर साईकिले भी छतिग्रस्त हो गई है। घटना की जानाकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने घायलो तथा म्रतक के शव को जिला अस्पताल भेजा था।