प्रदेश
सलेहा थाना में थाना प्रभारी नें डीजे, मैरिज गार्डन संचालको की ली बैठक
दीपक शर्मा
पन्ना २८ नवंबर ;अभी तक ; थाना प्रभारी सलेहा अनिल राजपूत नें थाना सलेहा परिसर में सभी डीजे संचालक, मैरिज गार्डन संचालक, एवं शहर के मुस्लिम समुदाय के सदर को बुलाकर बैठक ली तथा बैठक के दौरान तेज रफ्तार ध्वनि विस्तारक यंत्रो की गाइडलाइन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी से गाइडलाइन का पालन करने व अनुमति लेकर समय सीमा तथा निर्धारित डेसीबल पर डीजे/ लाउडस्पीकर बजाने के संबंध में बताया गया। इस दौरान अनेक लोग उपस्थि रहें।