प्रदेश

संकल्प समाजसेवी संस्था द्वारा बाल विवाह रोकने लगातार लोगो को किया जा रहा जागरूक

दीपक शर्मा

पन्ना २८ नवंबर ;अभी तक ;  पिछले डेढ साल से पन्ना जिले मे बाल विवाह रोकने की दिशा मे संकल्प समाजसेवी संस्था द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसके प्रयास से जिले मे अनेको बाल विवाह होने से बच गयें है। बाल विवाह रोकने के लिए उक्त संस्था द्वारा लगातार लोगो को जागरूक करने के लिए अनेक प्रयास किये गये जिसमें ग्राम पंचायतो के प्रतिनिधियों, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारीयों तथा आम जनों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई तथा जगह जगह रैलियां निकालकर लोगो को जागरूक किया गया। मशाल जुलूस, कैन्डल मार्च विवाह पीड़ित महिलाओं, बच्चो को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई।

संस्था के समन्वयक राजेन्द्र विश्वकर्मा में बताया कि पन्ना जिले में यह संस्था लगातार कार्य कर रहीं है। इसी का परिणाम है कि जिले में बाल विवाक से संबंधित प्रकरण सामने नहीं आ रहें है। उन्होने कहा कि इस अभीयान मे सभी के सहयोग की आवश्यकता है, पढ़ने लिखने वाले 16-17 साल की छात्राओं को अनेक ग्रामों मे शपथ दिलाकर उनके शपथ पत्र भी भर भाये गयें कि किसी भी स्थिती में बाल विवाह न करें तथा ऐसा करने के लिए तत्काल सुचना दी जाये। इसके लिए ग्राम कमेटियां बनाई गई, प्रचार प्रसार के लिए रथ भी चलवाये गयें। अतिंम दिन श्री विश्वकर्मा ने बताया कि अब यह अभीयान महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित करेगा तथा हमारी संस्था उसमे सहयोगी के रूप मे कार्य करेगी। उक्त बैठक में राम निवास खरे ने उपस्थित सभी पत्रकारो का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button