प्रदेश
महाविद्यालय के विद्यार्थियों का युवा उत्सव राज्य स्तर पर चयन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २९ नवंबर ;अभी तक ; प्रधानमंत्री काॅलेज आॅफ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोŸार महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डाॅ. दिनेश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि विक्रम विष्वविद्यालय, उज्जैन में दिनांक 22 एवं 23 नवम्बर 2024 को आयोजित संभाग स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थी एकल गायन (सुगम) प्रतियोगिता में यतेंद्र भाटी, समूह गायन (भारतीय) प्रतियोगिता में गितांष जैन, राधिका बैरागी, देवांष मालवीय, जयप्रकाषिका नागवार, यतेन्द्र भाटी, वंदना सौलंकी, एकल गायन (पाष्चात्य) प्रतियोगिता में गितांष जैन, समूह गायन (पाष्चात्य) प्रतियोगिता में रितिका शर्मा, कृष्णकांत जैन, गितांश जैन, अभिनव चैहान, यतेन्द्र भाटी, राधिका कुमावत, शास्त्रीय वादन (नाॅन परकुषन) प्रतियोगिता में एष्वर्य देशमुख ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतिभागी राज्य स्तर पर होने वाली युवा उत्सव प्रतियोगिता में विष्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे है। यह प्रतिभागी युवा उत्सव के अंतर्गत ए आई यू इन्टरयुनिवर्सीटी सेन्ट्रल झोन, सागर में यूथ फेस्टीवल 2024-25 में 26 नवम्बर से 30 नवम्बर तक होने वाली प्रतियोगिता में भी सहभागिता कर रहे हैं।
इसी कड़ी में विष्वविद्यालय में आयोजित एकल गायन (षास्त्रीय) में यतेन्द्र भाटी, समूह नृत्य में निषा जैन, गितांष जैन, साक्षी सोनी, भाग्यश्री, विनय शर्मा, दिव्यांषी सोनी, रितिका शर्मा, ज्योति योगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वाद-विवाद प्रतियोगिता (पक्ष) में अर्पित परमार, वक्तृता प्रतियोगिता में अर्पित परमार, मुकाभिनय प्रतियोगिता में प्रखर दूबे, रविराज शर्मा, धीरज प्रजापत, राधिका बैरागी, पायल, एकल नृत्य (षास्त्रीय) प्रतियोगिता में दीपषिखा सोलंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेषजी चंदवानी, प्राचार्य डाॅ. दिनेष चन्द्र गुप्ता, युवा उत्सव प्रभारी डाॅ. विनीता कुलश्रेष्ठ तथा कोर समिती के सदस्यों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।