प्रदेश

ऐसा कार्यालय मन्दसौर में खोले

महावीर अग्रवाल

मंदसौर ३०नोवेम्बर ;अभी तक ;   सरकार सीबीआई का एसा कार्यालय मन्दसौर में खोले। यह मांग की है किसान बद्रीलाल धाकड़ ने जिसने अफीम के पट्टे के लिए नारकोटिक्स कर्मी द्वारा 1 लाख 10 हजार रु की रिश्वत की मांग करने पर उसे सीबीआई को शिकायत कर पकड़ वाया।
                                                श्री धाकड़ ने कहा कि अफीम की खेती के लिए मेरे से रिश्वत की मांग की और मैने उस कर्मी को पकड़ वाया। मन्दसौर के सांसद से उसने एसा कार्यालय मंदसौर में खुलवाने की मांग की जहां ऐसी स्थिति बनने पर वहां किसानों को लेकर जाऊ। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी परिस्थियां रहती है तो उसे अफीम की खेती का पट्टा मिलने के बाद भी वह अफीम की खेती नही करेगा।

Related Articles

Back to top button