प्रदेश

बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सुधारने के लिये कक्षा 9वीं व 10 के शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ३० नवंबर ;अभी तक ;    जिला स्तरीय कक्षा नवमी और दसवीं  में विज्ञान विषय  पढ़ाने वाले  सभी शिक्षकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण शासकीय हाई स्कूल नूतन सभागृह मंदसौर में संपन्न हुआ जिसमें जिले के लगभग 180 विज्ञान शिक्षकों ने सहभागिता की जिसमें जिले के मास्टर ट्रेनर श्रीमती कीर्ति सक्सेना एवं श्री बलवंत भंडारी द्वारा डी और ई ग्रेड के विद्यार्थियों को किस तरह  एबीसी ग्रेड में लाया जाए उसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

                             जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के निर्देशानुसार जिले का परीक्षा परिणाम 100  प्रतिशत  प्राप्त हो सके इसी के परिपालन में  जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी के निर्देशन में वन लाइनर प्रश्न पत्र हल करवाने ,रिमेडियल अभ्यास पुस्तिकाओं पर फोकस करने को प्रेरित किया गया ।

मास्टर ट्रेनर श्रीमती कीर्ति सक्सेना द्वारा विशेष रूप से  डी और ई ग्रेड के विद्यार्थियों को 3डीओ कॉन्सेप्ट के माध्यम से पढ़ाने  पर जोर दिया गया जिसमें  डिफरेंस, डायग्राम ,डेफिनेशन ,और ऑब्जेक्टिव की अलग से कॉपी बनवाकर पर तैयारी करवाने को प्रेरित किया   साथ ही मास्टर ट्रेनर श्रीमान बलवंत भंडारी द्वारा विज्ञान विषय को शार्ट ट्रिक के माध्यम से कैसे याद रखा जाए उससे संबंधित कई  रोचक जानकारियां कहानियां और ट्रिक के माध्यम से दी गई साथ ही शिक्षकों का ऑनलाइन प्री टेस्ट और पोस्ट टेस्ट भी लिया गया त्रैमासिक परीक्षा परिणाम पर समीक्षा कर अर्धवार्षिक परीक्षा में गुणात्मक रूप से वृद्धि हो उसका लक्ष्य शिक्षकों को दिया गया साथ ही सभी शिक्षक साथियों के सहयोग और अनुभवों को साझा करते हुए डी और ई ग्रेड के विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया गया जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को एबीसी ग्रेड में लाने का सतत प्रयास जारी रहेगा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन अर्चन से  नूतन स्कूल  प्राचार्य श्रीमती ज्योत्सना शर्मा के आथित्य में  हुआ सरस्वती वंदना श्रीमती राजलक्ष्मणा  चौहान  द्वारा तथा आभार श्री लक्ष्मी नारायण पाटीदार द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

Back to top button