प्रदेश

लायंस डायनेमिक ने ग्राम खूंटी में 87 बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित, नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ३० नवंबर ;अभी तक ;   लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा मंदसौर से दूर ग्रामीण क्षेत्र ग्राम खूंटी में जाकर सेवा प्रकल्प आयोजित किये गये। क्लब द्वारा ग्राम खूंटी के मिडिल स्कूल में 87 बच्चों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर, गरम टोपी व मोजे वितरित किये गये। साथ ही गांव में निःशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया। तथा निःशुल्क दवा, टूथपेस्ट व टूथब्रश भी वितरित किये। जिसका सभी ग्रामीणों ने लाभ लिया।
                                    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कथा वाचक पं. दशरथ भाईजी ने कहा कि  नई पीढ़ी के व्यक्तित्व के निर्माण के लिए उनको अच्छी शिक्षा-दीक्षा, अच्छी आदतों तथा नैतिक मूल्यों के साथ-साथ इन संस्कारों को बचपन से ही उनके अंदर डालना चाहिए, तभी युवा होकर वह एक अच्छा इंसान बनेगा और अपने देश का एक अच्छा नागरिक होगा। आपने कहा कि परिवार बच्चे की प्रथम पाठशाला है  वहीं से वह अच्छे  संस्कार सीखता है। माँ उसकी पहली गुरु होती है। माता-पिता का यह दायित्व होता है की वह अपने बच्चे को संस्कारवान बनाये।
                                क्लब अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे के अंदर यह नैसर्गिक गुण होना चाहिए की वो सभी के साथ प्रेम से रहे। आपने कहा कि ठंड के मौसम में बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी न हो इसके लिये ऊनी वस्त्र प्रदान किये गये है तथा ग्रामीणजनों के स्वास्थ्य के लिये नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है।
                               इस अवसर पर ग्राम सरपंच कौशल्याबाई बालाशंकर धाकड़, क्लब सचिव मंनीषा सोनी, चंद्रकांता पुराणिक, नीलम जैसवानी, प्रीति रत्नावत, नीता सोलंकी, रीमा सैनी, रीटा पारिख, मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री उदय सिंह परिहार, प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री यशवन्त सिंह कछावा और जनशिक्षक कारूलाल पाटीदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व विद्यार्थी उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव मनीषा सोनी ने माना।

Related Articles

Back to top button