प्रदेश
हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम
दीपक शर्मा
पन्ना ३० नवंबर ;अभी तक ; महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शनिवार को शहर के पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में महिलाओं के विरूद्ध हिंसा रोकथाम विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर हम होंगे कामयाब शक्ति अभियान और बाल विवाह विरोधी अभियान के तहत उपस्थितजनों को जागरूक किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य एस.पी.एस. परमार के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान महिला थाना प्रभारी फूलकुमारी, उप निरीक्षक सोनम शर्मा, आरक्षक सृष्टि तिवारी, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक कविता पांडेय, पन्ना शहरी परियोजना कार्यालय से पर्यवेक्षक अंजली गुप्ता द्वारा कानूनी जागरूकता पर संवाद कर आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। वन स्टॉप सेंटर के जरिए महिलाओं एवं बालिकाओं को मिलने वाली सहायता के बारे में भी विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।