प्रदेश
जैन सोशल ग्रुप गोल्ड द्वारा कंबल, राशन वितरण
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक दिसंबर ;अभी तक ; मध्य प्रदेश रीजन द्वारा आयोजित मासिक गतिविधि के अंतर्गत जैन सोशल ग्रुप गोल्ड मंदसौर द्वारा नूतन कुमार जैन के सौजन्य से महिला विक्षिप्त ग्रह में ठंड से बचाव के लिए गरम टोपिया, गर्म पानी करने के लिए राड, राशन सामग्री आटा ,दाल, चावल एवं मसाले वितरित किए गए l एवं पशुपतिनाथ मेले में छोटे व्यापारियों को कंबल वितरण एवं चप्पल वितरण एवं मिठाई वितरण किया गया l साथ में मनसुख लाल मारवाड़ी के सुपुत्र की स्मृति में अनाथ आश्रम अपना घर में बच्चों को भोजन करवाया गया l
संस्थापक अध्यक्ष कांतिलाल रातडिया, ग्रुप अध्यक्ष रेखा रातडिया , सचिवं रश्मि जैन, पूर्व अध्यक्ष मनोज जैन ,मनोहर जैन, चंद्रकांत जैन, अभय जैन , महेंद्र खबिया, कल्पेश मेहता, अर्जुन ररा, नूतन कुमार जैन, मनसुखलाल मारवाड़ी, प्रेमलता मारवाड़ी ,निशा जैन, ज्योति जैन, भव्या जैन आदि उपस्थित थे l