मेला अवधि बढी, 8 दिसंबर तक लगेगा मेला, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने की घोषणा
महावीर अग्रवाल
मंदसौर एक दिसंबर ;अभी तक ; भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का 62 वा मेला जो कि दिनांक 12 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित तक आयोजित हो रहा है । अब 8 दिसंबर तक आयोजित होगा ।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कवि सम्मेलन में पधारे अतिथियों के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की उन्होंने मेला अवधि 8 दिसंबर 2024 रविवार तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि मेले में अस्थाई रूप से दुकान लगाने वाले व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए तथा नगर एवं जिले के नागरिकों को और मेला देखने की अवसर मिले इसके लिए मेला समिति ने चर्चा के बाद नपा नें यह निर्णय लिया है । यह उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मेला के व्यापारियों ने नपा कार्यालय में आकर नपा अध्यक्ष को पत्र सौपा था और मेला अवधि बढ़ाने की मांग की थी व्यापारियों की मांग पर नपा ने यह निर्णय लिया है।