प्रदेश
विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गइ, गांधी चौराह पर मानव श्रृंखला का बनाई
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 1 दिसम्बर ;अभी तक ; जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी डॉ. निशांत शर्मा द्वारा बताया गया कि विश्व एड्स दिवस पर रैली एवं मानव श्रृंखला का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर में किया गया। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम अधिकारों की राह अपनाऍ – मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार का तात्पर्य कि स्वास्थ्य प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है के परिपेक्ष्य में जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई एवं मेडिकल कालेज के संयुक्त समन्वय से आमजन को जागरूक करने हेतु जिला चिकित्सालय परिसर से जागरूकता रैली एवं मावन श्रृखला का कार्यक्रम आयोजित किया गया । रैली को मंदसौर विधायक श्री विपीन जैन विधायक एवं पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला मिडिया अधिकारी डॉ. एम एल कश्यप के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उक्त रैली में मुख्य अतिथि शहर के गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिष्ठाता सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. शशी गांधी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान, नोडल अधिकारी डॉ. निशांत शर्मा, प्रभारी एआरटी सेंटर डॉ. कमलेश कुमावत, श्री राजेश रजक सी.एस.ओ., सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकगण्, शासकीय एवं निजी नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं एवं जिला चिकित्सालय मंदसौर के अन्य स्टाफ रैली में सम्मीलित थे। गांधी चौराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर आमजन को बचाव का संदेश दिया। एचआईवी एड्स होने के कारणों पर एक नुक्कड नाटक का मंचन सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के स्टुडेन्ट एवं शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा किया गया।
विधायक श्री विपीन जैन ने कहा कि जागरूकता ही एड्स से बचाव है, जिले में निरंतर प्रचार प्रसार की गतिविधियॉ होती रहनी चाहिए। जिससे अधिक से अधिक लोगो से एच.आई.वी./ एड्स के विषय में जानकारी पहुचे।
अधिष्ठाता डॉ. गॉधी मेडिकल कॉलेज ने एच.आई.वी./ एड्स के चार कारण, बचाव एवं उपचार के विषय में विस्तार से बतलाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बतलया कि जिले में 6 आई.सी.टी.सी., 38 एफ.आई.सी.टी.सी.,ए.आर.टी., यौन रोग क्लीनिक व अन्य कार्यक्रम संचालित है जो निरंतर एच.आई.वी./ एड्स की रोकथाम हेतु कार्य कर रहे है। नोडल अधिकारी डॉ. निशांत शर्मा ने बतलाया कि जिले में एच.आई.वी./ एड्स की जागरूकता हेतु एक सप्ताह तक प्रचार प्रसार की गतिविधियॉ आयोजित होती रहेगी । एच.आई.वी./ एड्स की जानकारी हेतु 1097 डायल कर भी ली जा सकती है। विधायक श्री जैन द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ दिलाई कि एच.आई.वी./एड्स के प्रति एकजुट होकर खत्म करने का प्रयास करेगे एवं संक्रमित व्यक्तियों के प्रति सम्मान का भाव रखेगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रर्दशनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों को रेड रिवन लगाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों तथा गणमान्य नागरिकों का आभार डॉ. कमलेश कुमावत ने व्यक्त किया गया।