विमला प्रकाश पुंज डोसी फाउण्डेशन ने भेंट किया अन्नक्षेत्र कमेटी को सर्वसुविधायुक्त शव वाहन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 1 दिसम्बर ;अभी तक ; रविवार को विमला प्रकाश पुंज डोसी फाउण्डेशन ने एक सर्वसुविधायुक्त शव वाहन अन्नक्षेत्र कमेटी मंदसौर को भेंट किया। उक्त आयोजन जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप, मंदसौर के तत्वावधान में नगर के आर्यरक्षित जैन तीर्थ चंद्रपुरा पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, शासकीय महाविद्यालय जनभागिदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी, अन्नक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष शांतिलाल बड़Þजात्या, जैन श्वेताम्बर सोशल गु्रप के अध्यक्ष विनोद कुकडा, समाजसेवी कोमल बाफना, समाजसेवी हिम्मत लोढ़ा एवं विमला प्रकाश पुंज डोसी फाउण्डेशन के फाउंडर सीए प्रतिक डोसी मंचासिन थे। कार्यक्रम की शुरूआत सभी अतिथियों ने भगवान शंखेश्वर पार्श्वनाथ जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके पश्चत् सभी अतिथियों का स्वागत डोसी परिवार के वरिष्ठजनों एवं जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। प्रारंभ में स्वागत भाषण जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप के अध्यक्ष विनोद कुकडा ने दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि डोसी परिवार की खूब – खूब अनुमोदना जिन्होने इस सदकार्य किया और इतना सुंदर शव वाहन बनाया यह मोक्ष रथ मंदसौर ही नहीं अपितु समूचे मालवांचल के लिए एक आदर्श है।
राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि मंदसौर शहर को शव वाहन की आवश्यकता थी प्रतिक डोसी जी ने अपनी लक्ष्मी का सद्पयोग कर बेहद शानदार शव वाहन तैयार किया है।
विधायक विपिन जैन ने कहा कि जिन लोगों के पास आवश्यकता से अधिक धन है उन्हें प्रतीक डोसी जी से सिख लेते हुए अपने धन को सदकार्यो में लगाना चाहिए। यह दान दिखाता है कि हमारे समाज में अभी भी ऐसे लोग हैं जो दूसरों की मदद करने के लिए तैयार हैं।
पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि डोसी परिवार ने अनुमोदनीय कार्य किया है डोसी परिवार के इस दान की सराहना की जानी चाहिए और यह एक प्रेरणा का स्रोत हो सकता है अन्य लोगों के लिए भी समाज में सकारात्मक योगदान करने के लिए।
विमला प्रकाश पुंज डोसी फाउण्डेशन के फाउण्डर सीए प्रतिक डोसी ने कह कि अपने पिता स्व. श्री प्रकाशचंद्र जी डोसी कर सलाहकार की स्मृति में एक शव वाहन डोनेट करने के घोषणा की थी। उसी के तहत यह सर्वसुविधायुक्त शव वाहन आज अन्न क्षेत्र कमेटी को भेंट किेया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिक डोसी परिवार के सदस्यों ने शव वाहन की चाबी अन्नक्षेत्र कमेटी के सदस्यों को सौंपी। सीए प्रतिक डोसी ने सभी का आभार माना। संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने किया।
एक ओर शव वाहन की हुई घोषणा
कार्यक्रम में सीए प्रतिक डोसी द्वारा मंदसौर नगर की आवश्यकता के अनुसार एक ओर शव वाहन बनाकर भेंट करने की घोषणा की। जिसका सभी ने कर्तल ध्वनि से स्वागत किया।
शव वाहन की सुविधाएं
उक्त शव वाहन में हर प्रकार की सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। इसमें मॉच्युरी फिजर बॉक्स, साउण्ड सिस्टम, फूल मशीन, कैमरा, पानी व्यवस्था, सिढी निशनी, थाली रखने का स्थान आदि का विशेष ध्यान रखा गया है। यदि किसी शव कुछ देर रखना पडे इसलिए मॉच्युरी फिजर बॉक्स इसमें दिया है। गमी हुए परिवार के उपर बैण्ड का अतिरिक्त खर्च न आयें इसलिए साउण्ड सिस्टम भी लगवाया गया है। गमी हुए परिवार के कोई सदस्य किसी कारण वश अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो तो उनके कैमरा दिया गया है जिसमें अंतिम यात्रा को रिकार्ड किया जा सकेंगा ताकि परिजन बाद में यह देख सकें और अंतिम दर्शन कर सकें।