ग्राम पंचायत कचोरी मे गंदगी का आलम सड़क न होने से लोगो का निकलना मुश्किल, स्वच्छता के नाम पर लाखो की राशि हो गई खर्च
दीपक शर्मा
पन्ना एक दिसंबर ;अभी तक ; जिले में स्वच्छता ने नाम पर विभिन्न ग्राम पंचायतो पर करोड़ो की राशि खर्च हो चुकी है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतों मे गंदगी का आलम फैला हुआ है।
इसी प्रकार का मामला शाहनगर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत कचौरी का सामने आया है। जहां पर सड़क गलियों मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लोगो का चलना मुश्किल हो रहा है, ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता के नाम पर लाखो रूपये खर्च कर दिये गये है। लेकिन ग्राम पंचायत क्षेत्र में दूर दूर तक स्वच्छता नजर नहीं आ रही है। ग्राम पंचायत की गलियों मे गंदगी का आलम देखा जा रहा है। जिससे उक्त गंदगी में मच्छर पनप रहे है, तथा लोग मच्छरो के चलते बीमार हो रहें है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के सपने को ग्राम पंचायत कचोरी में पलिता लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोगो ने संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में लगाये गये विकास कार्यो तथा स्वच्छता के नाम पर खर्च की गई राशि की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।