प्रदेश

अंडरपास निर्माण के कारण समपार संख्‍या 240 से आवागमन बंद

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २ दिसंबर ;अभी तक ;   रतलाम रेल मंडल  के जनसंपर्क अधिकारी श्री खेमराज मीणा ने बताया कि ट्रेनों के सतत परिचालन के साथ ही संरक्षा, सुरक्षा एवं सड़क उपयोगकर्ताओं की सुविधा को ध्‍यान में रखकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर समपार फाटकों के स्‍थान पर रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।
                                        इसी क्रम में रतलाम मंडल के अंतर्गत पालिया-लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के बीच किमी 482/14-15 के समपार संख्‍या 240 के स्‍थान पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। अंडर ब्रिज निर्माण कार्य आरंभ किये जाने के कारण तत्‍काल प्रभाव से अगले 9 महीने तक समपार संख्‍या 240 से सड़क यातायात बंद रहेगा।
असु‍विधा से बचने के लिए सड़क उपयोगकर्ता इस दौरान इंदौर – उज्‍जैन मार्ग से सुपर कॉरिडोर मार्ग होकर आवागमन कर सकते है।

Related Articles

Back to top button